मंत्री के सह पर गोमिया क्षेत्र में जोरो पर कोयला तस्करी-पूर्व विधायक
एस. पी. सक्सेना/बोकारो। झारखंड के पेयजल मंत्री के अपने विधानसभा क्षेत्र में पेयजल की समस्या ऐसी हो गई है कि अब रहिवासी पानी के लिए सड़क पर उतरने लगे हैं। यह स्थिति जब खुद मंत्री के क्षेत्र का है तो राज्य की दशा कैसी होगी, यह सोचने की बात है। मंत्री के सह पर गोमिया क्षेत्र में कोयला तस्करी चरम पर है।
उक्त बातें गोमिया के पूर्व विधायक डॉक्टर लंबोदर महतो ने 16 मार्च की संध्या बोकारो जिला के हद में पेटरवार स्थित अपने आवासीय कार्यालय में कही। उन्होंने कहा कि गोमिया विधानसभा क्षेत्र के रहिवासी बूंद बूंद पानी के लिए तरस रहे है। जबकि गोमिया के वर्तमान विधायक स्वयं विभागीय मंत्री भी है। उन्होंने कहा कि हाल यह है कि मंत्री के सह पर क्षेत्र पर बड़े पैमाने पर अवैध कोयले की मंडियां सजायी जाती है। कोयला अवैध रूप से बड़े-बड़े ट्रकों में भरकर डेहरी व बनारस के मंडियों में भेजी जा रही है, जिससे राज्य को लाखों करोड़ों का प्रतिमाह राजस्व की क्षति हो रही है।
पूर्व विधायक डॉ महतो के अनुसार उन्हें यह सूचना मिली है कि प्रत्येक जिला से मंत्री के नामित कार्टून के कार्टून शराब मंगाकर कुछ बोतल शराब बांटे गए हैं, वहीं कई कार्टून दुकानों में बेचकर मंत्री के करीबी मालामाल हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि गोमिया विधानसभा क्षेत्र के महुआटांड, धवैया, जोड़ा महुआ, झिरकी, सरहचिया, बांध आदि जगहों पर कोयले की मंडियां लगाई गई है, जिसे रोकने में पुलिस प्रशासन विफल है। कारण यह कि अवैध कोयले के धंधेबाजों को मंत्री के अलावा पुलिस के आलाधिकारी का बडरदहस्त प्राप्त है।
ऐसे में एक तो राज्य के युवा मुख्यधारा से भटक कर अवैध धंधे में लिप्त है। दूसरे राज्य में विधि व्यवस्था पूरी तरह चौपट हो गई है तथा तीसरा राज्य का विकास कार्य ठप्प पर गया है। और तो और सरकार के पास विभिन्न योजनाओं के विकास कार्यों में भुगतान के लिए खजाने में राशि नहीं है।
70 total views, 41 views today