ढ़ोलक व् डम्फा के थाप तथा परम्परागत होली गीत ने बांधा समां

एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। रंगो का त्योहार होली के अवसर पर समस्तीपुर जिला के विभिन्न मुहल्लो तथा ग्रामीण क्षेत्रों में 14 मार्च को धूमधाम से होली मनाया गया।

इस अवसर पर समस्तीपुर के विवेक-विहार मुहल्ला विकास समिति एवं जसम के संयुक्त तत्वावधान में होली गायन समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुहल्ला वासियों द्वारा एक से बढ़कर एक होली गीत, भजन, भक्ति गीत का बेहतरीन प्रदर्शन किया गया।

होली महोत्सव का शुभारंभ मुहल्ला के सेवानिवृत्त सैनिक रामबली सिंह के दरवाजे से किया गया। इसके बाद गाते-बजाते टीम मुहल्ला वासियों के द्वार-द्वार पहुंचकर होली गीत गाकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर झुमने को विवश कर दिया।
मुहल्ला रहिवासी रामबली सिंह के आज बृज में होली है रे रसिया, गोरिया करके श्रृंगार अंगना में कूटे ला हरदिया, कान्हा करें बलजोरी, अखियां भईले लाल एके नींद सुते द बलमुआ आदि गीतों पर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।

वहीं दस्तक टीम के सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने गांधी तेजलन परान टूटली महलिया में जाईके, उठअ् मजदूर-किसान देशवा के जुल्मी से बचाबअ् आदि सामाजिक होली गाकर श्रोताओं को झुमने को विवश कर दिया।

मौके पर ढ़ोलक पर शिक्षक गंगेश कुमार, प्रवीण कुमार एवं रामसकल सिंह निराला थाप दे रहे थे, डम्फा पर गणेश महतो, उमेश कुमार, मनोज सिंह थाप दे रहे थे, झाल-करताल को जीतेंद्र कुमार, रवि कुमार दूबे, गणेश कुमार संभाल रखे थे।
मौके पर प्रोफेसर शशि भूषण शशि, डॉ मनोज कुमार, सुदर्शन झा, सोनू कुमार, अभियंता विजय कुमार, अभियंता प्रवीण कुमार, सुभाषचंद्र मिश्र, शिक्षक अरूण कुमार, शिक्षक उमेश कुमार, विनोद कुमार, कन्हैया राय, सेवानिवृत्त बैंककर्मी विश्वनाथ राम, विश्वेश्वर प्रसाद सिंह, सुरेंद्र राय, भागवत सदा, कपिल देव सिंह समेत दर्जनों गणमान्य उपस्थित थे।

अंत में भाकपा-माले नेता सुरेंद्र प्रसाद सिंह के घर के समीप सभी मुहल्ला वासी ईकट्ठा होकर एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर होली मिलन समारोह को अगले बार फिर मिलने के संकल्प के साथ समापन की घोषणा की। सिंह ने कहा कि होली प्रेम-भाईचारा को बढ़ावा देने वाला असत्य पर सत्य की विजय का त्योहार है। उन्होंने कहा कि इस त्योहार से हमें सांप्रदायिक सौहार्द, प्रेम-भाईचारा एवं गंगा-जमुनी तहजीब को मजबूत बनाने का संकल्प लेना चाहिए।

 38 total views,  38 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *