एस. पी. सक्सेना/बोकारो। रंगो का त्योहार होली के अवसर पर बोकारो जिला के हद में बेरमो प्रखंड क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी ने 14 मार्च को प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न मस्जिदों का दौरा किया।
ज्ञात हो कि, बोकारो जिला उपायुक्त द्वारा प्रखंड विकास पदाधिकारी को कड़े निर्देश दिए गये थ, ताकि क्षेत्र में आपसी भाईचारे के साथ सभी होली पर्व मना सके और रमजान के महीने में किसी प्रकार की कोई दिक्कत दूसरे समुदाय को न हो।
इसे लेकर बेरमो के बीडीओ मुकेश कुमार ने 14 मार्च को प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न इलाकों का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया। साथ ही पंचायत क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों से मिलकर शांति व्यवस्था बनाए रखने में अपेक्षित सहयोग की अपील की। दौरे के क्रम में बेरमो बीडीओ कुरपनिया, संडे बाजार, जरिडीह बाजार, जारंगडीह, कथारा तथा बोकारो थर्मल पहुंचकर स्थिति का निरीक्षण किया तथा उपस्थित पुलिस प्रशासन को शांति व्यवस्था बनाये रखने को लेकर कई प्रकार के निर्देश दिए।
बताया जाता है कि बीडीओ मुकेश कुमार दौरे के क्रम में कथारा के मस्जिद मोहल्ले के बोडिया दक्षिणी पंचायत में स्थित मस्जिद पहुंचे, जहां उनका स्वागत पंचायत के पूर्व मुखिया घनश्याम प्रसाद सहित समाजसेवी रहिमुल्लाह, मो. आबिद, मो. शमीम, मो. हसन, इस्लाम कुरैशी, मो. मुजीब आदि ने किया। इस अवसर पर कथारा ओपी प्रभारी, बोकारो थर्मल थाना के पुलिस अवर निरीक्षक बैजू मरांडी तथा कथारा ओपी के सहायक अवर निरीक्षक कृष्णानंद पाठक आदि उपस्थित थे।
44 total views, 44 views today