ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में तेनुघाट व् आसपास के क्षेत्रों में बीते 13 मार्च को होलिका दहन किया गया। इस अवसर पर रहिवासियों ने जमकर होली गीत गाकर एक दूसरे को होली की बधाई दी।
जानकारी के अनुसार तेनुघाट आई टाइप कॉलोनी, छोटा चौक, बड़ा चौक, घरवाटांड़, चांपी सहित कई चौक चौराहों पर होलिका दहन का कार्यक्रम पूरे हर्सोल्लास और विधिवत रूप से मनाया गया। इस अवसर पर हिंदू समुदाय के प्रबुद्ध जन एवं शहर के प्रतिष्ठित और गणमान्य शामिल हुए।
इस मौके पर सभी सामाजिक कार्यकर्ता, प्रशासनिक पदाधिकारियों ने शांति माहौल में होली व रमजान का पर्व मनाने की अपील की। प्रशासन ने आपसी सौहाद्र बनाए रखने व झूठी अफवाहों को ध्यान न देने व सोशल मीडिया पर भी कड़ी निगाह रखने की आमजनों से अपील की।
113 total views, 2 views today