एस. पी. सक्सेना/बोकारो। रंगो का त्योहार होली पूर्व 13 मार्च को बोकारो जिला के हद में सीसीएल ढोरी क्षेत्रीय महाप्रबंधक कार्यालय सभागार में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। नेतृत्व क्षेत्र के महाप्रबंधक रंजय सिन्हा कर रहे थे।
इस अवसर पर महाप्रबंधक सिन्हा ने कहा कि होली सभी रंगों के मिश्रित रूप का प्रत्यक्ष प्रमाण है। कहा कि जिस प्रकार समाज में विभिन्न सोच समुदाय के रहिवासी एक साथ वास हैं और वे आपसी भाईचारगी से एक दूसरे की समस्या का समाधान करते हैं। यह हमें होली महापर्व के माध्यम से संदेश मिलता है कि किसी प्रकार का गिला शिकवा हो तो इसे भूलकर आपसी भाईचारगी तथा उमंग भर जीवन जिए। इसी में समाज का तरक्की संभव है।
इस अवसर पर महाप्रबंधक कार्यालय द्वारा मिष्ठान, फल, मेवा आदि की व्यवस्था की गई। उपस्थित जनों ने इस अवसर पर एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकामना दी। मौके पर महाप्रबंधक सिन्हा के अलावा क्षेत्रीय प्रबंधक कार्मिक एवं प्रशासन कुमारी माला, विभागाध्यक्ष सुरक्षा सुरेश सिंह, कार्मिक प्रबंधक अमितेश सिन्हा, कार्यालय कर्मी आनंद कुमार, अरुण कुमार, ट्रेड यूनियन नेता विकास सिंह सहित दर्जनों गणमान्य उपस्थित थे।
59 total views, 59 views today