फिरोज आलम/ जैनामोड़ (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में मानगो पंचायत (Mango Panchayat) के कलाल टोला (Kalal tola) में जनसमस्याओं के कारण यहां के रहिवासीयों को बहुत दिक्कतो का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीण मोहम्मद कासिम बताते हैं कि यहां के लोगों को पीने का पानी, राशन कार्ड, वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, मदरसा में पानी एवं मदरसा पूर्ण रूप से तैयार नहीं है। मोहम्मद गुलाम मुस्तफा ने बताया कि पूरे मोहल्ले के प्रधानमंत्री स्वच्छ योजना के तहत मात्र तीन घर में ही शौचालय का निर्माण हुआ है।
आंगनबाड़ी यहां से 1 किलोमीटर की दूरी पर है। आंगनबाड़ी जाने के लिए बच्चों को मेन रोड से होकर गुजरना पड़ता है। जिससे जानमाल का खतरा हमेशा बना रहता है। वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, विकलांगता पेंशन, राशन कार्ड बहुत कम है। मोहम्मद कुतुबुद्दीन बताते हैं कि राशन कार्ड नहीं होने के कारण उनका परिवार भुखमरी के कगार पर हैं। मोहल्ले में पीने के लिए मात्र एक ही चापाकल है। जो मस्जिद मदरसे के बच्चे से खाली नहीं रहता।
मोहल्ले में आंगनबाड़ी नहीं होने के कारण दूसरे मोहल्ले में बच्चे जाते हैं। इस मुहल्ले में रहने वाली एस.परवीन बताती हैं कि सांसद, विधायक, जिला परिषद सदस्य, पंचायत के मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, उप-मुखिया चुनाव के समय ही इस मोहल्ले में आते हैं। चुनाव बाद इस मोहल्ले में आज तक कोई नहीं आया, और ना कोई योजना के तहत इस मोहल्ले में कोई काम हुआ। शिक्षिका एस.परवीन के अनुसार वे स्वयं बहुत ही तंगहाली से गुजर रही है। 25 सौ रुपये में एक प्राइवेट स्कूल में काम करना पड़ता है। राशन कार्ड नहीं रहने के कारण अनेको समस्याओं का सामना करना पड़ता है।
351 total views, 2 views today