मिथिला सांस्कृतिक परिषद के होली मिलन में फगुआ गीतों की बौछार

बाबा हरिहरनाथ सोनपुर में खेले होली गीतों के साथ खूब उड़े अबीर-गुलाल

रंजन वर्मा/कसमार (बोकारो)। इस्पात नगरी बोकारो में चौतरफा होलियाना माहौल के बीच बीते 12 मार्च की देर शाम मिथिला-मैथिलों की प्रतिष्ठित सामाजिक व सांस्कृतिक संस्था मिथिला सांस्कृतिक परिषद बोकारो का होली मिलन समारोह धूमधाम से आयोजित किया गया।

परिषद की ओर से नगर के सेक्टर- 4 ई में संचालित मिथिला एकेडमी पब्लिक स्कूल में आयोजित होली मिलन में एक तरफ जहां जमकर अबीर-गुलाल उड़ते रहे, वहीं घंटों पारंपरिक फगुआ गीतों की बौछार होती रही। ढोलक, झाल-मंजीरा और हारमोनियम के साथ परिषद की कीर्तन मंडली के कलाकारों ने फागुन-रस की ऐसी बौछार की कि उपस्थित सभी जन उसमें सराबोर हो गए।

कलाकारों ने फगुआ गीतों बाबा हरिहरनाथ सोनपुर में खेले होली, बिरज में होरी खेलत नंदलाल, मिथिला में राम खेलथि होरी, खेले मसाने में होरी दिगंबर आदि गीतों की झड़ी लगा दी। इस क्रम में आसपास का पूरा वातावरण होलीमय बना रहा।

इसके पूर्व, सभी आगंतुकों का स्वागत अबीर, मिष्ठान्न, पकौड़ी और ठंठई से किया गया। परिषद के अध्यक्ष जय प्रकाश चौधरी ने सभी का स्वागत करते हुए होली को आपसी प्रेम, सदभाव और भाईचारे का पर्व बताया। उन्होंने मिथिला समाज से एकजुट होकर आगे बढ़ने का आह्वान किया। महासचिव नीरज चौधरी ने कहा कि यह त्योहार आपसी मतभेद मिटाकर सबको एक रंग में रंगने का संदेश देता है। साथ ही, बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक भी है, जो हमें सामाजिक समरसता और सौहार्द बनाए रखने की प्रेरणा देता है।

इस अवसर पर अध्यक्ष व महासचिव के अलावा निदेशक मंडल के राजेन्द्र कुमार, कृष्णचंद्र झा व् पत्रकार विजय कुमार झा सहित हरिमोहन झा, समरेन्द्र झा, चंद्रकांत मिश्र, पीके झा चंदन, डॉ यूसी झा, श्रीमोहन झा, मिहिर कुमार झा राजू, अविनाश झा अवि, अरुण पाठक, रोशन कुमार तरुण, विजय मिश्र अंजू, सुदीप ठाकुर, प्रकाश झा, सुभद्र चौधरी, प्रमोद मिश्र, उमेश झा, रमण ठाकुर, विनय कुमार झा, विवेकानंद झा, अरविंद मिश्र, अविनाश मिश्र, भूषण पाठक, दिलीप ठाकुर, मनोज कुमार झा, ललित झा, चंचल झा, गोविंद कुमार झा, हरिमोहन झा, भृगुनन्दन ठाकुर, आशुतोष झा, अमरनाथ झा, कमलेश कुमार मिश्र, पशुपति झा, गणेश झा, अनुपम मिश्र आदि उपस्थित रहे।

 31 total views,  31 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *