गरीब-भूमिहीनों को वासभूमि, पर्चा, आवास दे सरकार-सुरेंद्र प्रसाद सिंह
एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। जरूरतमंदों को वासभूमि, आवास एवं पर्चा देने, पंचायत स्तर पर कैंप लगाकर जाॅब कार्ड देने एवं जाॅब कार्ड के नाम पर बिचौलिया द्वारा लूट पर रोक लगाने, मुख्यमंत्री लघु उद्यमी योजना की 2 लाख रूपये अनुदान राशि पोर्टल मार्च तक चालू रखने, सभी गरीबों को स्वघोषणा के आधार पर 72 हजार से कम का आय प्रमाण-पत्र देने आदि मांगों को लेकर अखिल भारतीय खेत एवं ग्रामीण मजदूर सभा व् भाकपा माले आगामी 19 मार्च को संयुक्त रूप से समस्तीपुर जिला के हद में ताजपुर प्रखंड सह अंचल एवं मनरेगा कार्यालय का घेराव करेगी।
उक्त आशय का जानकारी देते हुए भाकपा माले प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह एवं खेग्रामस प्रखंड अध्यक्ष प्रभात रंजन गुप्ता ने 12 मार्च को बताया कि कार्यक्रम से संबंधित स्मार-पत्र प्रखंड-अंचल एवं मनरेगा कार्यालय को रिसीव करा दिया गया है। नेताद्वय ने कहा कि सीओ-आरओ का आदेश आरटीपीएस प्रभारी नहीं मानते हैं। मन माफिक उगाही कर अमीरों को गरीबी का प्रमाण-पत्र बनाया जा रहा है। आवास सूची में बड़े पैमाने पर हेराफेरी किया जा रहा है।
इसके नाम पर उगाही कर पक्का मकान वाले का नाम आवास सूची में जोड़ा जा रहा है। जाॅब कार्ड बनाने के नाम पर भी मनरेगा कार्यालय में उगाही किया जाता है। अंत: पंचायत स्तर पर कैंप लगाकर भूमि-पर्चा-आवास, जाॅब कार्ड, आय प्रमाण-पत्र आदि बनाकर अधिकारी जनता के बीच सुशासन का नज़ीर प्रस्तुत करें बिहार सरकार, अन्यथा खेग्रामस एवं भाकपा माले धारावाहिक आंदोलन का रूख अख्तियार करेगी।
मौके पर माले नेता मो. एजाज, ब्रह्मदेव प्रसाद सिंह, राजदेव प्रसाद सिंह आदि उपस्थित थे।
34 total views, 6 views today