एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। भारतीय मजदूर संघ से संबद्ध सीसीएल कोलियरी कर्मचारी संघ (सीकेएस) ढ़ोरी द्वारा 11 मार्च को होली मिलन समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन पूर्व सांसद रविंद्र कुमार पांडेय ने किया।
सीसीएल सीकेएस ढोरी क्षेत्रीय कार्यालय में आयोजित होली मिलन के अवसर पर पूर्व सांसद पांडेय ने उपस्थित जनों को रंग लगाकर होली की बधाई दी। कार्यकर्ताओं ने भी पूर्व सासंद को रंग गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी। इस दौरान जमकर रंग गुलाल उड़ाए गए।
आयोजित होली मिलन समारोह में कार्यकर्ताओं के मनोरंजन के लिए सांस्कृतिक टीमों को बुलाया गया था। जहां होली के गीत व संगीत से पूरा माहौल होलियाना रहा। होली मिलन समारोह में आए कार्यकर्ताओं के लिए लजीज व्यंजन की भी व्यवस्था की गई थी।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व सांसद पांडेय ने कहा कि होली का त्योहार आपसी भाईचारगी का संदेश देने वाला त्यौहार है। इस त्यौहार में सभी अपने पुराने गिले शिकवे दूर कर गले मिलते हैं। जेसीसी सदस्य रविंद्र कुमार मिश्रा ने होली की शुभकामनाएं देते हुए शांति व सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में होली मनाने की अपील की।
भाजपा नेता मधुसूदन प्रसाद सिंह, अरूण कुमार सिंह,आर उनेश व दिनेश सिंह ने रंग गुलाल लगाकर होली की बधाई दी। कार्यक्रम की अघ्यक्षता एरिया अध्यक्ष कुलदीप व संचालन एरिया सचिव विनय कुमार सिंह ने किया। इस अवसर पर दिनेश पांडेय, भाई प्रमोद सिंह, कैलाश ठाकुर, संत सिंह, रामलाल गोस्वामी, बिरेन्द्र गुप्ता, ललन मल्लाह आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।
58 total views, 58 views today