एन. के. सिंह/फुसरो(बोकारो)। बोकारो जिला के हद में बेरमों कोयलांचल में स्थित सेन्ट्रल कोल फिल्ड के ढोरी, कथारा एवं बीएण्डके एरिया की सुरक्षा में तैनात केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल एवं सीसीएल प्रबंधन उच्च अधिकारियों के बीच सुरक्षा व्यवस्था को बेहतर व सुदृढ़ करने हेतू ढोरी महाप्रबंधक कार्यालय सभागार में 11 मार्च को द्विपक्षीय बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक के दौरान सीआईएसएफ व सीसीएल सुरक्षा विभाग द्वारा कोयला चोरी की रोकथाम हेतु नियमित रूप से किये जा रहे कोयला रेड, क्यूआरटी की नियमित रूप से गश्ती, महिला बल सदस्यों द्वारा किये जाने वाली गश्ती, ड्रोन से एरिया की निगरानी, इकाई के आसूचना अनुभाग से प्राप्त इनपुट तथा चेक पोस्ट व कांटा घर पर तैनात बल सदस्यों द्वारा की जाने वाली कार्यवाही के बारे में विस्तारपूर्वक चर्चा की गयी।
इस दौरान सीआईएसएफ द्वारा नियमित रूप से किये गये कोल रेड के दौरान जब्त किये गये कोयला व स्थानीय पुलिस को सुपूर्द किये गये मोटरसाईकिल पर चर्चा की गयी। माईन्स की सुरक्षा व्यवस्था का आधुनिकीकरण के तौर पर वर्तमान में उपलब्ध सीसीटीवी, वाहन ट्रेकिंग प्रणाली के अलावा अन्य आधुनिक उपकरण जैसे आरएफआईडी, एएनपीआर सॉफ्टवेयर यथाशीघ्र स्थापित किये जाने की जानकारी साझा की गयी। साथ ही माइंन्स एरिया के स्टोर, कांटा घर पर पर्याप्त रोशनी व अतिसंवेदनशील जगहों पर उच्च गुणवत्ता की सीसीटीवी स्थापित करने पर भी सहमति बनी।
बैठक में सीसीएल प्रबंधन के उच्च अधिकारियों द्वारा सीआईएसएफ का सुरक्षा व्यवस्था बेहतर करने व कोयला ट्रांसपोर्टिग कार्य को निर्वाध रूप से क्रियांवित किये जाने में आने वाली बाधाओं को यथाशीघ्र दुर करने पर चर्चा की गयी। सीसीएल प्रबंधन ने सीआईएसएफ अधिकारियों व जवानों द्वारा कोल इंडिया के कोयला उत्पादन के लक्ष्य को हासिल करने में दिये जा रहे योगदान की तारीफ की गयी और कोयला चोरी की रोकथाम में किये जा रहे कार्य को निरंतर जारी रखने की बात कही गयी।
बैठक में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल, स्थानीय पुलिस, सीसीएल सुरक्षा गार्ड द्वारा संयुक्त रूप से रेड की कार्यवाही किये जाने पर चर्चा हुई तथा इस प्रकार की बैठक भविष्य में भी किये जाने पर सहमति बनी। क्युआरटी द्वारा सघन एवं विस्तारित रूप से सीआईएसएफ / सीसीएल / स्थानीय पुलिस के द्वारा रेड करने हेतु एवं प्राथमिकता के आधार पर अवैध माईनिंग को डोजरिंग करने हेतु विस्तृत रूप से चर्चा की गयी।
उक्त बैठक में सीआईएसएफ के उप महानिरीक्षक सुमंत सिंह, महाप्रबंधक ढोरी रंजय सिंहा, वरिष्ठ कमाण्डेंट शशि रंजन, महाप्रबंधक सुरक्षा मेजर मनीष, सहायक कमाण्डेंट पटेल कार्तिक शरद, अक्षय नायर, के.वी. अनंथा श्रीधर, परियोजना पदाधिकारी अमलो, कल्याणी, खासमहल, कारो, सहायक अवर सुरक्षा प्रभारी सुरेश सिंह व उप निरिक्षक कार्य संतोष कुमार तिवारी इत्यादि उपस्थित थे।
50 total views, 50 views today