ठेका मज़दूरों के लिए इएसआई हॉस्पिटल बनाने की पहल करे प्रबंधन-अमित
एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो की जनसमस्याओं के समाधान को लेकर भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कुमार अमित बीते 10 मार्च को बीएसएल के प्रभारी निदेशक बी.के तिवारी से मिले।
भाजपा नेता कुमार अमित ने इस अवसर पर प्रभारी निदेशक को पंद्रह सूत्री माँग पत्र सौंपा। माँग पत्र में ठेका मज़दूरों के लिए बोकारो में इएसआई हॉस्पिटल बनाने, मेडिकल के नाम पर ठेका मज़दूरों की छटनी बंद करने, शहीद मंगल पांडेय की प्रतिमा स्थापित करने, सेल कर्मियों के बकाया वेतन का भुगतान करने, बोकारो के विकास और संसाधनों के सदुपयोग हेतु सेल के ख़ाली पड़े भवनो को उच्च एवं व्यवसायिक शिक्षण संस्थान, स्वास्थ्य सेवाएँ, कौशल विकास, आईटी जैसे क्षेत्रों के लिए।
उद्देश्य तय करके हीं प्रतिष्ठित निजी संस्थानों को देने, शेष बचे विस्थापित गाँवों को पंचायत का दर्जा देने हेतु पहल करने, अप्रैन्टिस ट्रेनिंग कर चुके विस्थापित बेरोज़गारों को नियोजित करने, बीजीएच को जल्द सुपरस्पेलिटी हॉस्पिटल के रूप में विकसित करने एवं मरिजों को सस्ती दवाई उपलब्ध कराने के लिए अस्पताल परिसर में प्रधानमंत्री जनऔषधी केन्द्र स्थापित करने, सेल के चतुर्थवर्गीय पदों को विस्थापित एवं स्थानीय रहिवासियों के लिए आरक्षित करने, दुन्दीबाग झुग्गी-झोपड़ी खटाल रहिवासियों को तय शुल्क पर बिजली पानी की आपूर्ति कर प्रबंधन की वित्तीय बोझ को कम करने, शहर को अतिक्रमण मुक्त करने हेतु ठोस रणनीति बनाकर झुग्गी-झोपड़ियों को पुनर्वासित करने, स्ट्रीट वेंडर एक्ट के तहत लाइसेंस गुमटी योजना लाकर फुटपाथआदि।
दुकानदारों को व्यवस्थित और स्थाई करने, बोकारो के बेरोज़गार युवाओं को प्राथमिकता देते हुए रोज़गार मेला लगाकर प्लांट में कार्यरत विभिन्न आउटसोर्सिंग कम्पनियों में जॉब दिलाने, राउरकेला कि तरह सेल के अप्रेंटिस ट्रेनिंग को झारखण्ड के सभी इच्छुक अभ्यर्थियों को अवसर देने, बीजीएस पर बोझ कम करने के लिए बंद पड़े स्वास्थ्य केन्द्रों को भी निजी अस्पताल संचालकों को लाइसेंस योजना के तहत देने, बहाली में पूर्व की भाँति खिलाड़ियों का कोटा आरक्षित करने आदि की माँग शामिल है।
उपरोक्त सभी विषयों पर निदेशक प्रभारी से भाजपा नेता ने विस्तार से चर्चा करते हुए कार्यवाही करने की माँग की। प्रभारी निदेशक ने भाजपा नेता को इन माँगों पर सकारात्मक पहल करने की बात कही। इस अवसर करण गोरांई, लालबाबू, राजीव सिंह, चन्द्र प्रकाश, शैलेश कुमार आदि उपस्थित थे।
42 total views, 42 views today