गांधीनगर थाना के घूसखोर एएसआई अजय प्रसाद 10 हजार घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार

एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीब) धनबाद की टीम ने 11 मार्च को बोकारो जिला के हद में बेरमो प्रखंड के गांधीनगर थाना में दबीश दी। इस दौरान एसीबी टीम ने गांधीनगर थाना में पदस्थापित घूसखोर एएसआई अजय प्रसाद को 10 हजार रुपये घूस लेते रंगेहाथ धर दबोचा।

जानकारी के अनुसार एसीबी की टीम ने शिकायत मिलने के बाद जाल बिछाकर घूसखोर सहायक अवर निरीक्षक (एएसआई) अजय प्रसाद को उसके निवास स्थान से रिश्वत लेते पकड़ा। बताया जाता है कि गांधीनगर थाना क्षेत्र के जरीडीह बाजार रहिवासी अनुराग गुप्ता ने धनबाद एसीबी में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया था कि एएसआई अजय ने उन्हें झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी थी और मामले को निपटाने के एवज में 10 हजार रुपये की मांग की थी।

शिकायत मिलने के बाद एसीबी ने मामले में कार्रवाई करते हुए योजना बनाई। जैसे ही घूसखोर अजय ने घूस की रकम ली, उसे रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तारी के बाद उसे पूछताछ के लिए एसीबी धनबाद कार्यालय ले जाया गया, जहां आगे की कानूनी प्रक्रिया जारी है। इस कार्रवाई से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है। साथ हीं भ्रटाचार के खिलाफ एसीबी की मुहिम को और बल मिला है।

 

 37 total views,  37 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *