एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में कथारा-दांतू मुख्य मार्ग पर 11 मार्च की संध्या संतुलन बिगड़ने से स्कूटी सवार घायल हो गया। घायल को बोकारो थर्मल थाना की पेट्रोलिंग टीम द्वारा सीसीएल के कथारा क्षेत्रीय अस्पताल ले जाया गया, जहाँ उसका इलाज चल रहा है।
परिजनों के अनुसार कथारा वस्ती रहिवासी 38 वर्षीय सुरेंद्र यादव 11 मार्च की संध्या लगभग छह बजे अपने ससुराल खेतको से वापस कथारा वस्ती लौट रहा था, कि अचानक जारंगडीह परियोजना के बंद पांच नंबर खदान के समीप मोड़ पर संतुलन बिगड़ने से स्कूटी सहित वह सड़क पर गिरकर बुरी तरह घायल हो गया।
बाद में वहां पहुंचे बोकारो थर्मल थाना की पेट्रोलिंग टीम द्वारा उसे अस्पताल पहुंचाया गया। परिजनों के अनुसार घायल सुरेंद्र का इलाज कर रहे कथारा अस्पताल के चिकित्सक डॉ राहुल कुमार के अनुसार फिलहाल खतरे की कोई बात नहीं है। वहीं अस्पताल कर्मियों के अनुसार घायल नशे में धुत्त है।
38 total views, 38 views today