एस. पी. सक्सेना/पटना (बिहार)। बिहार की राजधानी पटना के सालिमपुर अहरा गली नंबर एक के पूर्णिमा अपार्टमेंट स्थित लोक पंच कार्यालय में 11 मार्च की संध्या 5 बजे होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में आसपास के रहिवासी सहित लोक पंच कलाकारों ने भाग लिया।
इस अवसर पर लोक पंच के कलाकारों द्वारा पारंपरिक होली गीतों की रंगारंग प्रस्तुति की गयी। कलाकारों ने बाबा हरिहरनाथ कूद गए जमुना में, पनिया लाले लाल ए गौरा हमरो के चाही, होली खेले महादेव, तनी को शर्म नहीं आई देखी नहीं अपनी उमरिया, अंग से अंग लगाना सजन जी, रंग बरसे भीगे चुनरवाली आदि गीतों से उपस्थित जनों का भरपूर मनोरंजन किया। इसके अलावा यहां होली और जोगीरा आदि अन्य गीत भी गाये गए। साथ हीं एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की खुशियाँ मनाई गयी। गायकों में अभिषेक राज, उर्मिला कुमारी, रोज सिंह तथा अन्य कलाकार शामिल थे।
इस अवसर पर लोक पंच संस्था के कार्यकारिणी सदस्यों में रामकुमार सिंह, कुमार रोहित, संजय कुमार सिन्हा, रोज सिंह, नीरू कुमारी उपस्थित थे। लोक पंच के संरक्षक मंडल सदस्यों में धर्मवीर सिंह, दीपू चंद्रवंशी, ऋषि पांडेय, राम प्रवेश आदि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के समापन में लोक पंच पटना के सचिव, निर्देशक एवं टीवी सिने अभिनेता मनीष महिवाल ने आये सभी कलाकारों एवं अतिथियों को होली की शुभकामनाएं दी तथा उन्होंने मिल जुलकर आनंद और हर्षोल्लास से होली मनाने का सन्देश दिया।
34 total views, 34 views today