एस. पी. सक्सेना/बोकारो। जिला समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में बोकारो जिला उपायुक्त ने 11 मार्च को प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना की जिला स्तरीय समिति (डीएलसी) का बैठक किया। मौके पर जिला मत्स्य पदाधिकारी, जिला भूमि संरक्षण पदाधिकारी, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी समेत समिति के सदस्यगण आदि उपस्थित थे।
बैठक में उपायुक्त ने जिला मत्स्य पदाधिकारी से योजना के तहत लाभुकों के प्राप्त आवेदनों की जानकारी ली। इस क्रम में समिति सदस्यों की सहमति से उपायुक्त ने प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना अंतर्गत लक्ष्य के शेष लाभुकों बायोफ्लोक टैंक के लिए 2, बायोफ्लोक तालाब निर्माण को लेकर एक, मोटर साइकिल के साथ आइस बाक्स को ले 2, तीन पहिया वाहन के लिए 22, साइकिल आइस बाक्स के लिए 12 लाभुकों तथा रेफरिजरेटर विह्किल के एक लाभुक की सूची अनुमोदित किया।
26 total views, 26 views today