बरनवाल समाज के होली मिलन में दमदार फगुआ गीताें की बही बयार

एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में फुसरो के पटेल चौक स्थित राजशाही मैरेज हॉल में 9 मार्च को बरनवाल युवक संघ बेरमो फुसरो द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान महाराजा अहीवरन की तस्वीर पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

आयोजित होली मिलन कार्यक्रम का उद्घाटन डॉक्टर प्रहलाद बरनवाल, दयानंद बर्णवाल, विनय कुमार वरणवाल, रामचंद्र वरणवाल, बिट्टू वरणवाल और सुभाष वरणवाल आदि ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर सबने फगुआ के गीताें का जमकर आनंद उठाया। मौके पर सभी महिलाओं ने एक दूसरे के चेहरे पर अबीर और गुलाल लगाकर एक दूसरे को होली की शुभकामनाएं दी। इसके साथ ही सभी महिलाएं होली की पारंपरिक गीतों पर जमकर झूमी। वहीं महिलाओं द्वारा होली के मनभावन गीतों की प्रस्तुति की गयी।

समारोह के दौरान बरनवाल महिला समिति की महिलाओं ने लजीज व्यंजन का भी आनंद लिया। मौके पर कहा गया कि होली का त्योहार हम सभी को प्रेम और एकता के सूत्र में बंधे रहने का संदेश देता है। वक्ताओं द्वारा कहा गया कि हम जिस समाज से आते हैं, समाज का अपना एक गौरवशाली इतिहास रहा है। हम सभी इस त्योहार में भेदभाव भूल कर एक दूसरे से गले लगते है।इस अवसर पर बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। साथ ही विभिन्न प्रकार के खेल भी कराया गया। जिसका सभी महिलाओं ने भरपूर आनन्द उठाया।

तत्पश्चात रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस होली मिलन समारोह में फुसरो के 200 से अधिक समाज के महिला पुरुष व् बच्चे उपस्थित हुए। कार्यक्रम में चन्द्रशेखर वरणवाल, प्रदीप वरणवाल, अवध वरणवाल, पिंटू वरणवाल, गुडु वरणवाल, आनंद वरणवाल, साकेत वरणवाल, अजय वरणवाल, दीपू वरणवाल, पप्पू वर्णवाल, अमन वर्णवाल, सतीश वर्णवाल, सोहन वरणवाल, मदन बरनवाल, प्रदीप भारती, शंभु बरनवाल, महिला समिति अध्यक्षा अर्चना बरनवाल, सचिव पूजा बरनवाल, सरंक्षिका मंजु बरनवाल, गीता बरनवाल, पुष्पा बरनवाल, सरोज बरनवाल, ऋतु बरनवाल, आशा बरनवाल, पम्मी बरनवाल, रेणु बरनवाल, रानी बरनवाल, सीमा देवी, रीया बरनवाल, संगीता बरनवाल आदि उपस्थित थे।

 

 43 total views,  43 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *