रंजन वर्मा/कसमार (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में अंचल कार्यालय जरीडीह में 9 मार्च को विशेष राजस्व शिविर आयोजित की गई।
मिली जानकारी के अनुसार दाखिल खारिज के वैसे मामले जो अलग अलग कारणों से सीओ स्तर से अस्वीकृत किया गया है। विशेष राजस्व शिविर में भूमि सुधार उप समाहर्ता सह एसडीएम बेरमो मुकेश मछुआ मुख्य रुप से शामिल थे। उक्त मामले की सुनवाई करते हुए वांछित कागजात सुपुर्द करने की स्थिति में नियमानुकुल होने पर पुन: दाखिल करने का आदेश सीओ को दिया जाएगा।
बेरमो एसडीओ सह एलआरडीसी मछुआ ने बताया कि जिनका दाखिल खारीज अस्वीकृत हुआ है, उन्हें एलआरडीसी पोर्टल पर आवेदन करने की जरूरत है। उसके बाद आज जिन 41 रैयतों ने आवेदन दिया है, उनके लिए आगामी 15 मार्च सुनवाई का तिथि निर्धारित किया गया है। सुनवाई के बाद एलसीआर मंगाया जाएगा और जरूरत होने पर रैयत से कागजात की मांग की जा सकती है।
उसके बाद वांछित कागजात संतोषजनक रहने पर आदेश पारित किया जाएगा। मौके पर सीओ जरिडीह प्रणव ऋतुराज, प्रखंड प्रमुख देवनारायण भगत, ज़ैनामोड़ चैम्बर आंफ कॉमर्स के अध्यक्ष संजय सिंह, जैनामोड़ व्यपार मंडल के अध्यक्ष सतीश राय के अलावे अंचल निरीक्षक प्रेम कुमार सहित राजस्व कर्मचारी आदि उपस्थित थे।
48 total views, 48 views today