एस. पी. सक्सेना/बोकारो। हिन्दू लोक पर्व होली तथा इस्लाम धर्मावलंबियों का पवित्र रमजान को लेकर 9 मार्च को बोकारो जिला के हद में चंद्रपुरा प्रखंड के बोकारो-झरिया ओपी में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। अध्यक्षता ओपी प्रभारी श्रीनिवास कुमार सिंह ने की।
आयोजित शांति समिति की बैठक को संबोधित करते हुए ओपी प्रभारी सिंह ने कहा कि पूर्व से यह क्षेत्र शांतिपूर्ण रहा है। यहां सभी धर्मों को माननेवाले रहते हैं, बावजूद इसके सभी मिल जुलकर एक दूसरे के त्योहारों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते रहे हैं। ऐसे में उनकी अपेक्षा है कि भविष्य में भी उसी परंपरा का निर्वाह करते हुए बोकारो जिला में एक मिशाल कायम करें। उन्होंने कहा कि पर्व के दौरान किसी प्रकार के अफवाहों पर ध्यान न दें।
सूचना की पुष्टि पहले थाना से कर लें, अन्यथा ऐसे अफवाह फैलाने वालो तथा उसे हवा देनेवालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई निश्चित है। उन्होंने कहा कि किसी प्रकार का सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वालो पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी। इसके अलावा पर्व शांतिपूर्ण संपन्न कराने में उपस्थित जनों का सहयोग अपेक्षित होगा। कहा कि होलिका दहन के दौरान आकस्मिक अगलगी से बचने के लिए त्वरित सूचना दें, ताकि समय रहते सीटीपीएस चंद्रपुरा से अग्नि शमन के माध्यम से उसे रोका जा सके।
बैठक में करमाटांड़ मुखिया पति ब्रह्मदेव हेंब्रम, बीसीसीएल कर्मी मोहन लाल महतो तथा वरिष्ठ कांग्रेसी भोला प्रसाद चौहान ने भी महत्वपूर्ण सुझाव दिए। मौके पर उपरोक्त के अलावा ओपी के पुलिस अवर निरीक्षक जोगो टुडू, रामु रविदास, लखन दास, सुभाष महतो, रामजीत कुमार, कुला दास, माली महतो, कमलकांत महतो, रामचंद्र कर्मकार, बंधन भुइयां, अनिल पांडेय, सोमरा मुंडा, बैजनाथ सोरेन, सुनील कुमार दास, महेंद्र महली आदि उपस्थित थे।
36 total views, 36 views today