एस. पी. सक्सेना/वैशाली (बिहार)। बिहार के प्रसिद्ध सीने अभिनेता, टीवी कलाकार व् रंगकर्मी मनीष महीवाल के प्रयास से 9 मार्च को होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। होली मिलन समारोह वैशाली जिला के हद में हाजीपुर प्रखंड कि विष्णुपुर तीतीढ़ा पश्चिमी टोला में सीने अभिनेता महीवाल के पैतृक आवास में आयोजित किया गया। इस अवसर पर ग्रामीण कीर्तन मंडली द्वारा एक से बढ़कर एक दर्जनों फगुआ तथा होली गीतों की प्रस्तुति की गयी, जिससे वातावरण होलियाना हो गया।
जानकारी के अनुसार सांस्कृतिक संस्था लोक पंच वैशाली द्वारा विष्णुपुर तितिढा गांव में संध्या 7 बजे से होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इसमें लोक कलाकारों द्वारा पारंपरिक भक्ति गीत तथा होली गीतों की रंगारंग प्रस्तुति की गयी। ग्रामीण कलाकारों मे हारमोनियम पर अजय शुक्ला, नाल पर पंकज कुमार शुक्ला तथा ढोलक पर मनोज शुक्ला संगत कर रहे थे। संगीत निर्देशन मनोज शुक्ला का था और गीतकार अजय शुक्ला व् ओम प्रकाश शुक्ला थे। गायकों में श्याम नारायण शुक्ला, मुकेश शुक्ला, रामवृक्ष शुक्ला, गोविंद शुक्ला, कमलेश्वर शुक्ला आदि शामिल थे।
बताया जाता है कि कार्यक्रम का शुभारंभ देवी वंदना सुमिरो महारानी देवी सरस्वती महारानी एवं बाबा हरिहर नाथ सोनपुर में खेले होली से किया गया। इसके अलावा अन्य गीत भी गाये गए। उपस्थित जनों ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर खुशियाँ मनाई।
कार्यक्रम के समापन में लोक पंच पटना के सचिव निर्देशक एवं टीवी सिने अभिनेता मनीष महिवाल ने सभी कलाकारों एवं ग्राम वासियों को होली की शुभकामनाएं दी तथा बच्चो को हिदायत दी कि होली में प्राकृतिक रंगों का इस्तेमाल करे, जिससे त्वचा को नुकसान न पहुंचे। कहा कि होली उन्ही के साथ खेले, जो खेलना पसंद करे। बीमारों तथा वृद्धों को परेशान न करे और होली को मिल जुलकर आनंद और हर्षोल्लास से मनाये।
79 total views, 79 views today