रंजन वर्मा/कसमार (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में कसमार प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय बरई खुर्द में विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष राजेश मुंडा एवं स्कूल के सभी शिक्षकों ने 8 मार्च को विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण किया।
जानकारी के अनुसार विद्यालय तथा इसके आसपास पर्यावरण की बिगड़ती स्थिति को देखते हुए यह कदम उठाया गया है। प्रबंध समिति के अध्यक्ष मुंडा ने इस अवसर पर कहा कि पर्यावरण को बचाने का मंत्र के मुल उद्देश्य बचा है पेड़ लगाओ। जिसका अभियान स्कूल में ही नहीं सीमेंट कर रहेगा, बल्कि यह अभियान घर-घर में हम सबों द्वारा चलाया जाएगा। हर गांव के रहिवासियों को जागरूक करना हमारी पहली प्राथमिकता होगी। इस मौके पर सभी शिक्षक व् प्रबंध समिति के सभी सदस्यगण उपस्थित थे।
111 total views, 2 views today