प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में नावाडीह प्रखंड के शांतिवन भलमारा में 8 मार्च को अखिल विश्व-गायत्री परिवार की विशेष गोष्ठी का आयोजन किया गया। उक्त आयोजन गायत्री परिवार बोकारो जिला समन्वयक मुकेश मिश्रा, उप समन्वयक सुरेश महतो के सानिध्य मे किया गया।
आयोजित गोष्ठी में अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के साथ माता जी के जन्म शताब्दी सह ज्योति कलश रथ-यात्रा के सफलता के लिए गहन विचार किया गया। सभी परिजनों ने निर्णय लिया कि रथ-यात्रा के पूर्व हमसभी गुरुभाई, बहन प्रखंड के प्रत्येक गांवो तक गुरुदेव के विचारों को दीप-यज्ञ, साहित्य वितरण कर जनमानस को जगाने का काम करेंगे।
इस अवसर पर मुकेश मिश्रा ने कहा कि गायत्री परिवार के सभी भाई, बहन पूर्व में बनाये गये प्रज्ञा मण्डल, महिला मण्ड़ल, युवा मण्ड़ल, संस्कृति मण्डल आदि के संचालक व् सह संचालिका से सम्पर्क कर कार्य मे तीव्रता लाने का प्रयास करें, ताकि गुरुदेव की घोषणा धरती पर स्वर्ग का अवतरण, मानव में देवत्व् का जागरण पूरी हो सके। मौके पर धीरज कुमार, वसन्त राय, डेगलाल महतो, अनिल मिश्रा, जितेन्द्र शर्मा, सुरेश नायक, कैलाश महतो, लखन महतो, धीरज महतो, राहुल महतो, सरस्वती देवी आदि सहित गायत्री परिवार के अनेक महिला और पुरुषों की उपस्थिति रही।
94 total views, 16 views today