एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में बेरमो थाना परिसर में 8 मार्च को होली व रमजान त्योहार के मद्देनजर शांति समिति की बैठक की गयी। अध्यक्षता बेरमो के अंचलाधिकारी संजीत कुमार सिंह ने की।
आयोजित शांति समिति की बैठक में बेरमो पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी रोहित कुमार सिंह सहित थाना क्षेत्र के विभिन्न संप्रदायों के गणमान्य मौजूद रहे। इस दौरान थाना प्रभारी सिंह ने मौके पर मौजूद शांति समिति के सदस्यों से आपसी प्रेम एवं भाईचारे के साथ रंगोत्सव मनाने की अपील की। होली की शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने कहा कि बेरमो का इतिहास सदा ही सौहार्दपूर्ण व शांतिप्रिय रहा है।
संयमित तरीके से होली का त्योहार मनाएं। उन्होंने कहा कि रंगों के इस पावन त्यौहार में हुड़दंग मचाने वालों पर पुलिस द्वारा सख्त कार्रवाई की जाएगी। दोनों समुदाय से उन्होंने शांतिपूर्ण वातावरण में उत्सव मनाने की अपील की।
सीओ संजीत कुमार सिंह ने आमजनों से सौहार्दपूर्ण तरीके से होली का त्योहार मनाने की अपील की। बेरमो चैम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष आर उनेश ने कहा कि त्योहार के दौरान सौहार्द्रपूर्ण वातावरण बना रहे इसका सभी को ध्यान रखना चाहिए।
बैठक के पश्चात सभी ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर एक दूसरे को होली की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर बेरमो विधायक प्रतिनिघि उत्तम सिंह, युवा व्यवसायी संघ फुसरो के अघ्यक्ष वैभव चौरसिया, झामुमो नेता बैजनाथ महतो, मजदूर नेता परवेज अख्तर व अशोक कुमार अग्रवाल, भाजपा नेता रमेश स्वर्णकार, आजसू नेता संतोष कुमार महतो, समाजसेवी रियाज अंसारी, भाई प्रमोद सिंह, भरत वर्मा, संतोष सिंह, कैलाश ठाकुर, जसीम रजा, महबूब आलम, सुशांत राईका, विवेश सिंह, शरण सिंह राणा, सूरज मित्तल, मोहम्मद रईस आलम आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।
45 total views, 5 views today