राजेश कुमार/बोकारो थर्मल (बोकारो)। दामोदर घाटी निगम (डीवीसी) के सौजन्य से बोकारो थर्मल स्थित ऑफिसर्स क्लब में 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस समारोह मनाया गया।
इस अवसर पर समारोह की शुरूआत डीवीसी बोकारो थर्मल के वरीय महाप्रबंधक सह परियोजना प्रधान सुशील कुमार अरजरीया, उप महाप्रबंधक प्रशासन बी. जी. होलकर, स्वाति होलकर, मानव संसाधन विभाग के तनीशा सिल्वी आदि द्वारा संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्वलित कर किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत वरीष्ठ महाप्रबंधक एवं परियोजना प्रधान अरजरीया ने सभी का स्वागत करते हुए कहा कि समाज में महिलाओं की भूमिका महत्वपूर्ण है। उन्होंने नारी शक्ति के विकास पर जोर दिया। इस अवसर पर महिला कर्मचारियों द्वारा अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गये। कार्यक्रम के दौरान पांच महिला स्वास्थ्य कर्मी, पांच सीआईएसएफ महिला कर्मी एवं पांच महिला सफाई कर्मचारियों को उपहार देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में बोकारो थर्मल प्लांट के सभी विभागों में कार्यरत स्थाई/सप्लाई/संविदा महिला कर्मियों की उपस्थिति रही।
इस अवसर पर डीवीसी बोकारो थर्मल अस्पताल के महिला चिकित्सक डॉ संगीता रानी, कार्यक्रम का संचालन आरती रानी एवं धन्यवाद ज्ञापन तनीशा सिल्वी ने किया।
124 total views, 124 views today