अग्नि पीड़ित परिवार से मिले भाजपा नेता कुमार अमित

भाजपा नेता ने ज़िला प्रशासन से किया मुआवज़े की मांग

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में चास प्रखंड के चाकुलिय पंचायत अंतर्गत चीतामी गाँव में बीते 7 मार्च को शाम एक घर में आग लग गई। इस अगलगी की घटना में स्थानीय रहिवासी बिन्दु महतो का खपरैल का पुरा घर, सामान, राशन, काग़ज़ात, नगद सब जल कर राख हो गया।

घटना की सूचना पाकर भाजपा नेता कुमार अमित और चास के अनुमण्डलाधिकारी के पहल से मौक़े पर अग्निशमन की टीम घटना स्थल पर पहुँच कर आग पर क़ाबू पायी। तब तक सारा समान जल चुका था। घटना के दूसरे दिन 8 मार्च को भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कुमार अमित प्रभावित गाँव का दौरा कर पिड़ित परिवार से मिले। उन्होंने पीड़ित परिवार को हुए नुक़सान का जायज़ा लिया।

अब तक इस परिवार को ज़िला प्रशासन से किसी प्रकार का सहयोग नहीं मिलने पर भाजपा नेता ने नराजगी जतायी एवं प्रशासनिक अधिकारियों से फ़ोन पर बात कर आपदा राहत कोष से उचित मुआवज़े की माँग की। इस अवसर पर भाजपा नेता ने कहा कि पीड़ित परिवार को अब तक किसी सरकारी योजनाओं का लाभ भी नहीं मिला है। मजबूरन परिवार कच्चा खपरैल घर में रहने को मजबूर है। कहा कि प्रभावित परिवार तक अब तक बिजली भी नहीं पहुँच पायी है। यह परिवार अब भी ढिबरी की रोशनी में अपना जीवन व्यतीत कर रहा है।

भाजपा नेता कुमार अमित ने प्रशासनिक अधिकारियों से इस परिवार को प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्जवला योजना, आयुष्मान योजन, बिजली कनेक्शन, शौचालय आदि का लाभ भी दिलाने की माँग की है। भाजपा नेता ने सामाजिक स्तर से तत्काल राहत हेतु कुछ आर्थिक सहयोग भी किया। इस अवसर पर भाजपा पिण्ड्राजोड़ा मंडल महामंत्री रतन महतो, विनय महतो, लालबाबू, करण गोरांई, चन्द्रप्रकाश, शान्तिराम महतो आदि उपस्थित थे।

 34 total views,  34 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *