प्रहरी संवाददाता/धनबाद (झारखंड)। जिला मुख्यालय धनबाद स्थित बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय (बीबीएमकेयू) के जनसंचार विभाग में 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
यहां आयोजित कार्यक्रम में कुछ चर्चित महिला व्यक्तित्व की लघु जीवनी, नारीवाद का संक्षिप्त इतिहास, लघु भाषण, स्किट (नाटक), कविता, शायरी, गीत के जरिए महिलाओं की सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक उपलब्धियों पर विचार व्यक्त किया गया। साथ ही लघु फिल्म अबॉर्शन ए क्राइम का प्रदर्शन किया गया।जिसके लेखक छात्र युधिष्ठिर महतो हैं।
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर प्रस्तुत इस कार्यक्रम के जरिए महिला सशक्तिकरण का संदेश दिया गया। इस दौरान जनसंचार विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ जितेंद्र आर्यन ने महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए विभिन्न उपायों पर चर्चा की। इस अवसर पर विभाग के सहायक प्रोफेसर डॉ विकास चंद्र ने कहा कि सभी को महिला सशक्तिकरण और समानता के लिए एकजुट होकर काम करना होगा। धन्यवाद ज्ञापन विभाग के सहायक प्रोफेसर हर्षित कच्छप ने किया।
कार्यक्रम में विभाग की बीबीएमकेयू स्कॉलर अंजली कुमारी सहित विद्यार्थियों में आद्या, कृति, सिमरन, नेहा, दुलाल, वसीम, युधिष्ठिर, विजय, शिवानी, बजरंग, बहादुर, सौरभ, रोहित, विकास समेत दर्जनों छात्र छात्रा शामिल थे।
35 total views, 35 views today