ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में बेरमो अनुमंडल में होली, रामनवमी और ईद को सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने के लिए पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा तैयारियां तेज कर दी हैं।
इसे लेकर बेरमो के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वशिष्ठ नारायण सिंह ने 7 मार्च को आयोजित अपराध गोष्ठी में पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर संवेदनशील स्थानों की पहचान की और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए।
बैठक में उपस्थित सभी थाना प्रभारियों को असामाजिक तत्वों पर नजर रखने और संभावित गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ समय रहते कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। साथ ही, अपराध समीक्षा बैठक में मामलों के त्वरित निष्पादन पर भी जोर दिया गया।
इस अवसर पर पेटरवार, कसमार, जरीडीह, महुआटांड़, जागेश्वर बिहार, चतरो चट्टी, आईईएल, पेक नारायणपुर, गोमिया, बेरमो, बोकारो थर्मल, कथारा, चंद्रपुरा, दुग्दा, बोकारो झरिया सहित कई थानों के प्रभारी और अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद थे। कहा गया कि पुलिस प्रशासन का मुख्य उद्देश्य त्योहारों को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण संपन्न कराना है, ताकि समाज में भाईचारा बना रहे।
69 total views, 2 views today