राजेश कुमार/बोकारो थर्मल (बोकारो)। गिरिडीह सांसद प्रतिनिधि जितेंद्र यादव ने डीवीसी बोकारो थर्मल के वरिष्ठ महाप्रबंधक एवं परियोजना प्रधान सुशील कुमार अरजरिया को पत्र लिखकर गोविंदपुर सी पंचायत भवन के समीप डीवीसी की जमीन पर बिना एनओसी के अनाधिकृत निर्माण को लेकर सवाल उठाया है।
सांसद प्रतिनिधि यादव ने परियोजना प्रधान से उक्त निर्माण कार्य को किसके आदेश पर किया जा रहा है का जवाब मांगा है। उन्होंने पत्र के माध्यम से कहा है कि बोकारो थर्मल के डीवीसी हाई स्कूल और गोबिंदपुर “सी” पंचायत के समीप डीवीसी प्राधिकरण की पूर्व एनओसी के अनाधिकृत रूप से चारदीवारी का निर्माण कार्य चल रहा है। इस मामले में डीवीसी प्रबंधन की ओर से पक्षपात का आरोप भी सांसद प्रतिनिधि ने लगाया है।
कहा है कि कुछ दिन पहले डीवीसी हाई स्कूल के पास एक विस्थापित ठिकेदार को डीवीसी की जमीन पर पेवर ब्लॉक बिछाने से रोक दिया गया था। सांसद प्रतिनिधि यादव ने डीवीसी प्रबन्धन से अनुरोध किया है कि वे इस अनधिकृत निर्माण के विरुद्ध 15 दिनों के अंदर आवश्यक कार्रवाई करें, अन्यथा क्षेत्र के विस्थापित भी डीवीसी की भूमि पर अनधिकृत निर्माण शुरू कर देंगे। कहा कि यह मामला भूमि अतिक्रमण अधिनियम के तहत आता है, जो भूमि अतिक्रमण की रोकथाम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
78 total views, 3 views today