अवध किशोर शर्मा/सारण (बिहार)। सुख, समृद्धि व् उल्लास का पर्व होली शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराये जाने को लेकर 7 मार्च को सारण जिला के हद में सोनपुर अनुमंडल कार्यालय सभा कक्ष में अनुमंडल स्तरीय शांति समिति की बैठक की गयी। अध्यक्षता अनुमंडल पदाधिकारी आशीष कुमार ने की।
बैठक में अनुमंडल स्तर के संबंधित पदाधिकारी, थानाध्यक्ष, जन प्रतिनिधिगण एवं अनुमंडल स्तर पर गठित शान्ति समिति के सदस्य आदि शामिल हुए। शांति समिति की बैठक में सभी संबंधित सदस्यों को अवगत कराया गया कि इस वर्ष आगामी 13 मार्च को होलिका दहन एवं 14 मार्च को होली का त्योहार मनाया जायेगा।
बैठक में उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों एवं सदस्यों से अनुरोध किया गया कि अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत होली पर्व शान्ति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने में सहयोग प्रदान करेंगे तथा किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना की संभावना होने की स्थिति में तत्क्षण अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, अधोहस्ताक्षरी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी एवं थानाध्यक्ष को सूचित करेंगे।
शान्ति समिति की बैठक में अनुमंडल क्षेत्र के सभी चिकित्सा पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि 13 से 14 मार्च तक दोनों दिन इमरजेंसी के लिए अस्पताल में वेड एवं चिकित्सकों की पालीवार (24 X 7) उपस्थिति सुनिश्चित करायेंगे, ताकि आकस्मिक स्थिति में समस्याओं का निदान तत्क्षण किया जा सके। सहायक विद्युत अभियंता सोनपुर एवं शीतलपुर को निर्देश दिया गया कि गांव-शहर में कहीं-कहीं विद्युत वायर लूज होकर पोल से नीचे आ जाता है। ऐसी स्थिति में विद्युत आघात से दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है। इसकी जांच कराकर होली पर्व के पूर्व विद्युत वायर ठीक कराना सुनिश्चित करेंगे।
शांति समिति की बैठक में अग्निशमन पदाधिकारी सोनपुर को निर्देश दिया गया कि होली पर्व के अवसर पर खास कर होलिका दहन के दिन दल-बल के साथ अग्निशामक वाहन तैयार स्थिति में रखेंगे, ताकि किसी प्रकार की आकस्मिकता की स्थिति में तत्क्षण समस्या का समाधान किया जा सके। इसके साथ ही यह भी निर्देश दिया गया कि अग्नि से बचाव के लिए कराये गये मॉक ड्रिल की सूचना मीडियावालों को भी दें, ताकि उसका समाचार पत्रों में प्रकाशित किया जा सके। सभी संबंधित थानाध्यक्षों को कहा गया कि अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत सघन अभियान चलाकर वाहन व् मोटर साईकिल की जांच कराने के लिए चौक -चौराहों पर टीम गठित कर सघन जांच कराना सुनिश्चित करेंगे।
थानाध्यक्ष मद्य निषेध सोनपुर को निर्देश दिया गया कि होली पर्व के अवसर पर अभियान चलाकर अनधिकृत रूप से शराब विक्रेता व् शराब बनाने वालों के विरूद्ध छापामारी कर दोषियों के विरूद्ध कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे। थानाध्यक्षों को निर्देश दिया गया कि होली के दिन आमजनों द्वारा एक दूसरे पर कीचड़, मिट्टी एवं रंग डालने को लेकर विवाद उत्पन्न हो जाता है। इसकी रोकथाम के लिए अपने क्षेत्रान्तर्गत लगातार गश्ती कराना सुनिश्चित करेंगे। साथ हीं डीजे बजाने वालों के विरूद्ध ध्वनि प्रदूषण फैलाने के आरोप में उनके विरूद्ध सख्त कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे।
49 total views, 5 views today