एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में फुसरो नगर परिषद के समीप स्थित राजेंद्र स्मृति भवन में 3 मार्च को तैलिक साहू समाज ने होली मिलन समारोह का आयोजन किया।
समारोह में समाज के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप नीलेश ने उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए कहा कि आज हमारा समाज राजनीतिक क्षेत्र में काफी कमजोर है। यही कारण है कि हम लोगों की आबादी पूरे झारखंड में 70 लाख होने के बावजूद आरक्षण के लिए हम भटक रहे हैं। चंद्रपुरा की पूर्व प्रमुख सह भाजपा नेत्री अनिता गुप्ता ने समाज की महिलाओं का आह्वान करते हुए कहा कि आज हर कार्य में महिलाएं आगे हैं। कहा कि जो कार्य पुरुष कर सकते है, वह कार्य महिला भी कर सकती है। आप शिक्षित होंगी तो पूरा परिवार शिक्षित होगा।
बोकारो जिला तैलिक समाज के अध्यक्ष अनिल गुप्ता ने कहा कि हमें समाज को एक साथ जोड़ने की जरूरत है, जिससे हमारे समाज को किसी भी क्षेत्र से अवांछित नहीं किया जा सके। वही समाज द्वारा होली के अवसर पर जमकर होली गीत पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया एवं अबीर गुलाल लगाकर एक दूसरे को होली की बधाइयां दी गयी। इस मौके पर काफी संख्या मे साहु तैलिक समाज के गणमान्य उपस्थित थे।
44 total views, 4 views today