‘मुझे नजरबंद किया गया था, झूठ बोल रहे गृहमंत्री’-फारूक अब्दुल्ला

साभार/ श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 (Article 370) खत्म हो चुका है, सूबे को दो हिस्सों में बांटकर दोनों को केंद्र शासित प्रदेश बनाया जा चुका है। इस बीच बड़ा सवाल है कि जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और श्रीनगर से सांसद फारूक अब्दुल्ला (Farooq Abdullah) कहां हैं? लोकसभा में जम्मू-कश्मीर पुर्नगठन बिल पर बहस के दौरान एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले ने कहा कि आज के बहस में फारूक अब्दुल्ला की कमी महसूस हो रही है। जिसपर गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि वह अपनी मर्जी से घर में हैं और उन्हें गिरफ्तार नहीं किया गया है।

इस बीच फारूक अब्दुल्ला ने टाइम्स नाउ और एनडीटीवी से बात की। उन्होंने कहा कि गृहमंत्री अमित शाह गलत बोल रहे हैं, मुझे नजरबंद किया गया था। मैंने डॉक्टर के पास भी जाने की कोशिश की। मुझे नहीं जाने दिया गया। मेरे घर के बाहर डीएसपी और सुरक्षाबलों की तैनाती की गई।

फारूक अब्दुल्ला (Farooq Abdullah) ने कहा कि मुझे इस बात का दुख है कि गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) इस तरह से झूठ बोल रहे हैं। इस दौरान जम्मू कश्मीर के पूर्व सीएम रो भी पड़े। बातचीत के दौरान फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि मुझे कैसा लगेगा जब आपके शरीर के टूकड़े कर दिए जाएं। वो शरीर जो सब मुसीबतों में आपके साथ थी। हर लड़ाई उसने एक होकर लड़ी। वो लोग जो देश के साथ खड़े रहे उन्हें आज कैसा लग रहा होगा। उन्होंने कहा कि कैसे उनके साथ धोखा हुआ।

फारूक अब्दुल्ला ने सवाल किया कि क्या ये हिन्दू को एक तरफ मुस्लिमों को एक तरफ कर देंगे। क्या यही हिन्दुस्तान है। उन्होंने कहा कि मेरा भारत वो था जो सबका था। उन्होंने कहा कि हमारी राजनीति की लड़ाई जारी रहेगी। हम लोकतंत्र के लिए लड़ेंगे। हम एकता के लिए लड़ेंगे।
 जम्मू कश्मीर के पूर्व सीएम ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि हम फिर एक साथ बैठेंगे और इस मुद्दे को एक लॉजिकल इंड तक ले जाएंगे। मुझे चिंता है कि आम आदमी क्या सोंच रहा होगा। ताले में बंद दवाई तक नहीं मिल रही है। खाने को खाना तक नहीं मिल रहा है। जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि मैंने कभी ऐसा हिंदुस्तान नहीं देखा। हम लोकतंत्र के लिए लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि जो हुआ उससे धोखे का अहसास है।

सुप्रिया सुले ने लोकसभा में पूछा, ”मैं सीट संख्या 462 पर बैठती हूं, फारूक अब्दुल्ला 461 नंबर सीट पर बैठते हैं। वह जम्मू-कश्मीर से चुने गए हैं। मैं उनको यहां नहीं सुनी। अगर आप मुझसे पूछेंगे तो मैं कहूंगी की यह चर्चा अधूरी है।” लोकसभा में आज जम्मू-कश्मीर पर चर्चा चल रही है।

सुप्रीया सुले के सवाल पर गृहमंत्री अमित शाह ने कहा, ”फारूक अब्दुल्ला को न तो गिरफ्तार किया गया है और न ही हिरासत में लिया गया है। वह अपनी मर्जी से अपने घर पर हैं।” इसके बाद नेशनल कांफ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला मीडिया के सामने आये। उन्होंने कहा कि गृहमंत्री गलत बोल रहे हैं, घर में ही हिरासत में लिया गया।

आपको बता दें कि सोमवार को जम्मू-कश्मीर पर फैसला लिए जाने से एक दिन पहले आधी रात को बड़े नेताओं को नजरबंद कर दिया गया था। उसके अगले दिन नेताओं को गिरफ्तार कर लिया गया। इन नेताओं में उमर अब्दुल्ला, महबूबा मुफ्ती और सज्जाद लोन जैसे नेता हैं।


 363 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *