नवी मुंबई। खारघर (Kharghar) स्थित पांडवकडा (Pandavkada) के पास वॉटरफॉल में पिछले शनिवार पिकनिक मनाने गईं सात छात्राओं के शव शनिवार को ही मिले थे। चौथी छात्रा नेहा दामा का शव सोमवार को बेलापुर के रेती बंदर के पास मिला। खारघर से बह कर नेहा का शव बेलापुर रेती बंदर पहुंच गया था। पुलिस और दमकल विभाग खारघर परिसर में पिछले दो दिनों से लापता दामा की तलाश कर रहे थे। आखिरकार सोमवार को उसकी लाश बरामद कर ली गयी।
544 total views, 1 views today