एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में कथारा चार नम्बर मंदिर समिति द्वारा बीते 4 मार्च की संध्या माँ काली की 21वीं वर्षगांठ मनाई गई।
जानकारी के अनुसार माँ काली की 21वीं वर्षगांठ के अवसर पर मुख्य यजमान एम एन सिंह एवं विभा सिंह द्वारा विधिवत पूजा की गई। मंदिर के मुख्य पुजारी गुप्तेश्वर पांडेय, रवि पांडेय, सोनू पांडेय ने संयुक्त रूप से पूजा संपन्न कराया।
मौके पर कथारा चार नंबर मंदिर समिति के सचिव अजय कुमार सिंह, चंद्रशेखर प्रसाद, तपेश्वर चौहान, देवाशीष आस, सुजीत मिश्रा, कपिल यादव, चाणक्य, रविकांत मेहता, धनेश्वर यादव, गंगा आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।
मुख्य पुजारी गुप्तेश्वर पांडेय ने बताया कि कथारा चार नंबर स्थित मंदिर परिसर में मां काली की स्थापना वर्ष 2004 के फागुन शुक्ल पक्ष पंचमी तिथि को हुई थी, जिसमें भाव जाग बनारस के विद्वान पंडितो द्वारा यज्ञ कराया गया था। मां काली के वर्षगांठ कार्यक्रम के अवसर पर कथारा, आईबीएम काॅलोनी, चार नंबर, दो नंबर, तीन नंबर काॅलोनी के अलावे कथारा बस्ती, चौधरी टोला, महली बांध, कमल टोला तथा आसपास के गांवों से सैकड़ो की संख्या में महिला व् पुरुष श्रद्धालूगण उपस्थित थे।
48 total views, 48 views today