एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाने को लेकर 5 मार्च को बोकारो जिला के हद में सीसीएल कोलियरी कर्मचारी संघ ढोरी बैठक का आयोजन किया गया। अध्यक्षता क्षेत्रीय अध्यक्ष कुलदीप एवं संचालन क्षेत्रीय सचिव विनय कुमार सिंह ने किया।
बैठक में मुख्य रूप से सीसीएल सीकेएस के कार्यसमिति सदस्य सह संयुक्त सलाहकार संचालन समिति सदस्य सीसीएल रवींद्र कुमार मिश्रा तथा भारतीय मजदूर संघ बोकारो जिला संगठन मंत्री संत सिंह उपस्थित रहे। बैठक में संगंठनात्मक तथा सदस्यता विस्तार, कामगारों के ज्वलंत समस्याओं सहित आगामी 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस धूमधाम से महाप्रबंधक कार्यालय सभागार में मनाये जाने का निर्णय लिया गया।
मौके पर उपस्थित क्षेत्रीय सचिव विनय कुमार सिंह ने कहा कि आज हमलोग बैठक कर सर्वसम्मति से निर्णय लिए की सीसीएल सीकेएस ढोरी द्वारा प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस धूमधाम तथा हर्षोल्लास के साथ से संगठन द्वारा मनाया जाएगा।
बैठक में मुख्य रूप से शाहनवाज खान, अजय सिंह, प्रतोष कुमार राय, अरबिन्द ठाकुर, राजेश पासवान, प्रमोद कुमार गौतम, सुबीर मुखर्जी, सोमनाथ मिश्रा, भुनेश्वर, संदीप उरांव, प्रेमलता देवी, सुजाता मुखर्जी, सुमिति कुमारी, ज्योति कुमारी, उर्मिला देवी, इंडिया देवी, सीमा, लखि बाला देवी, लक्ष्मी देवी, अंजली कुमारी, सरिता कुमारी आदि उपस्थित थे।
44 total views, 44 views today