इनमोसा ढ़ोरी क्षेत्रीय अध्यक्ष के पद पर तुलसी महतो आगे भी रहेंगे-विजय
एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में सीसीएल ढ़ोरी क्षेत्र के ढ़ोरी खास भूमिगत खदान से सेवानिवृत्त सिनियर ओवरमैन तुलसी प्रसाद महतो को 5 मार्च को सम्मान समारोह का आयोजन कर विदाई दी गई।
जानकारी के अनुसार ढोरी खास परिसर मे आयोजित विदाई समारोह में अधिकारीगण और इनमोसा के पदाधिकारियों व सहकर्मियो ने महतो को अंग वस्त्र एवं उपहार देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर पीओ रंजीत कुमार ने सेवानिवृत्त महतो को उपहार देकर तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए भावभीनी विदाई दी।
पीओ ने कहा कि सेवानिवृत महतो ने कंपनी की तरक्की में अपना बेहतर योगदान दिया है। उन्होने अपने जीवन का आधा समय कंपनी की सेवा में लगाया है। कहा कि इनकी कमी हमेशा खलेगी। इनके अथक प्रयास से ही यह परियोजना आज काफी ऊंचाई पर पहुंची है।
इनमोसा के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार सिंह ने कहा कि तुलसी प्रसाद महतो ने इनमोसा के ढ़ोरी क्षेत्रीय अध्यक्ष के रूप कार्य किया और आगे भी करते रहेंगे। उन्होंने भूमिगत खदान में 40 वर्ष तक बेदाग योगदान दिया है, जो बेमिसाल है। संचालन इनमोसा ढ़ोरी खास शाखा अध्यक्ष हीरालाल रविदास ने किया।
इस अवसर पर मैनेजर मृत्युंजय कुमार, इंजीनियर अभिषेक कुमार, माइंस इंचार्ज राकेश मीणा व् अमिष कुमार, सेफ्टी ऑफिसर रविकांत सिंह, इनमोसा के क्षेत्रीय सचिव पवन सिंह, अमलो शाखा सचिव जयराम सिंह, रविकांत सिंह, बबन रजक, शिव व्रत नोनिया, जितेंद्र यादव, चंदन तिवारथा, सुदर्शन सेन, सत्येंद्र नोनिया, कुमार नीरज, निरंजन वर्मा, पंकज कुमार, भोलानाथ सिंह, नवीन कुमार, बसंत सिंह, बृजेश सिंह, पंकज विश्वकर्मा, बसंत कुमार, गौतम कुमार, संजीव कुमार राय, मोहरी महतो, मुंशी महतो, उमेश शर्मा, अरविंद शर्मा, मयंक कुमार, तुलसी आदि उपस्थित थे।
44 total views, 44 views today