प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। देश व् समाज में जहां एक ओर लूटपाट चोरी व्यभिचार जैसी घटनाएं दिनों दिन देखने को मिल रही हैं। वहीं दूसरी ओर बोकारो जिला के हद में फुसरो नगर परिषद क्षेत्र के शास्त्रीनगर रहिवासी सह आरसीएम वंडर वर्ल्ड प्रोपराइटर दिनेश सिंह के बीओआई बेरमो के खाते में शारदा कॉलोनी रहिवासी गुरू दयाल लहरे का 32 हजार रूपए आ गए।
बताया जाता है कि समाजसेवी दिनेश सिंह ने बैंक के मैनेजर सुमित प्रकाश को इसकी जानकारी दी। फोन से बुलाकर दिनेश सिंह ने 5 मार्च को बैंक मैनेजर के सामने गुरूदयाल लहरे को चेक के माध्यम से 32 हजार रुपए लौटा कर मानवता और ईमानदारी की मिसाल पेश की। दिनेश सिंह की ईमानदारी की सभी ने प्रशंसा की व उन्हें साधुवाद दिया। बैंक मे मौजूद समाजसेवी व् क्षेत्र के प्रतिष्ठित व्यवसायी लाल सिंह आदि ने दिनेश सिंह के इस नेक कार्य की सराहना की है।
43 total views, 43 views today