बिहार के समकालीन कला के 31 कलाकारों के कलाकृतियों की समूह प्रदर्शनी

बिहार ललित कला अकादमी पटना में ‘कला मंगल प्रदर्शनी-सह- व्याख्यानमाला श्रृंखला

अवध किशोर शर्मा/सारण (बिहार)। बिहार ललित कला अकादमी पटना की कला दीर्घा में कला मंगल प्रदर्शनी-सह- व्याख्यानमाला श्रृंखला के अंतर्गत 4 मार्च को राज्य के समकालीन कला के 31 युवा कलाकारों के कलाकृतियों की समूह प्रदर्शनी आयोजित की गई।

प्रदर्शनी का शुभारंभ संग्रहालय निदेशालय कला, संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार के निदेशक रचना पाटिल ने विधिवत फीता काटकर किया। निदेशक ने इस अवसर पर कैटलाॅग का लोकार्पण किया। साथ हीं प्रतिभागी कलाकारों को भी पुष्पगुच्छ देकर उन्होंने सम्मानित किया।

इस अवसर पर निदेशक रचना पाटिल ने कहा कि यह उत्कृष्ट प्रदर्शनी है। इस प्रदर्शनी में मूर्तिकला के 12 कलाकार, ग्राफिक्स एवं पेंटिंग से 19 कलाकार भाग ले रहे है। प्रदर्शनी में भाग लेने वाले सभी कलाकारों की तीन-तीन कलाकृतियों को प्रदर्शित की गयी है।

पल्लवी की वुडकट, स्मिता कुमारी की स्पिरिचुअल स्पिरिट्, नेहा कुमारी की समुद्र मंथन व् गंगा, सोनम कुमारी की आर्किलाॅजिकल स्टडी व् यूनिटी, नीलम की स्टील लाईफ, मूर्तिकार गौरव कुमार का लक्ष्मी नारायण, मेल एंड फिमेल, डिवोशन, राखी कुमारी की गणेशा, वाईल्ड सर्च द स्प्रीट ऑफ फ्रीड्म, शिवा द काॅस्मिक रीडर, रंजन कुमार का सेल्फी विथ फ्रेंड्स, इंडियन मदर, सुल्ताना प्रवीण का फाॅरगाॅटेन फेस- I, ll, रमाकांत का रेस्ट- III सोसाईटी, जीवित राज का मार्गदर्शक, अंतराल, मूर्तिकार रजनीश कुमार का डिप्रेशन, सोल्ड मंकी, ऐश्वर्या शराफ की वैलेड वोरटेक्स, वलिएंट वैनगार्ड, विकिए वैल्यूड वाॅल्ट, मूर्तिकार सुमित कुमार का ओवरलोड, बुद्धा, एजूकेशन, निखिल दयाल का शीर्षक विहीन, प्रतिमा कुमारी की फ्रीडम, शीर्षक विहीन, चन्दन कुमार का शीर्षक विहीन, अभिषेक कुमार का प्लायन, केसरिया स्तूप, भ्रुण हत्या, आदि।

विवेक कुमार का मोमेंट, पोट्रेट, विकास कुमार का जर्नी ऑफ लाईफ, शीर्षक विहीन, हिमांशु मन्ने का इपेडमिक, मेडिटेशन एण्ड योगा फाॅर लाईफ, ग्लोबल वार्मिंग, हर्ष माधव का माई ब्रेन द स्टेट, बाउण्डेशन विदिन बाउण्डेशन, सिन्नी सिसोदिया का जंगली बुटी, तन्मय आनन्द का मंजूषा-I, II, संजीव कुमार का नेचर, मदर नेचर एण्ड चाईल्ड नेचर, रीना सिंह का सांझ, सवेरा और सिटीस्केप, नरेन्द्र कुमार ‘नेचर‘ का डाॅप ऑफ लाईफ, बाॅल पेन, सोम कुमार का टाँसफार्मेशन-I, II, विशेन्द्र नारायण सिंह का राम लला, लोट्स एवं कौशलेश कुमार का हर्ट टू हार्डवेयर- I, II कलाकृतियां दर्शकों को अपनी तरफ आकर्षित कर रही थी।

प्रदर्शनी में मूर्तिकला से 24 एवं पेंटिंग तथा ग्राफिक्स से 50 कलाकृतियां प्रदर्शित की गयी है। दर्शकों ने कलाकृतियों का अवलोकन करते हुए कहा कि कला, संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार तथा बिहार ललित कला अकादमी पटना के प्रयास से राज्य के कलाकारों को अपनी कलाकृतियों को प्रदर्शित करने का अच्छा मौका दे रहा है।

इसका उद्देश्य राज्य में कला एवं कलाकारों के विकास का सुनहरा अवसर प्रदान करना है। इस अवसर पर अकादमी सचिव सह विशेष कार्य पदाधिकारी, कला, संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार पटना अमृता प्रीतम, कार्यक्रम के संयोजक पद्मश्री श्याम शर्मा, सह संयोजक बिरेन्द्र कुमार सिंह, मनोज कुमार बच्चन, अवधेश अमन, रजत घोष, अशोक तिवारी, योगेन्द्र सिंह गंभीर, शैलेन्द्र कुमार, अर्चना सिन्हा, विनोद गुप्ता, जितेन्द्र मोहन, मजहर इलाही, सुनील कुमार, सत्या सार्थ, मनोज कुमार साहनी, स्मिता परासर, साधना देवी, देवपूजन कुमार, ओमकार नाथ, विजय कुमार, चन्दन कुमार, कुमारी शिल्पी रानी, कई वरिष्ठ कलाकार, कला समीक्षक आदि उपस्थित थे।

 68 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *