शराब लदा हाईवा ट्रक, एक पिकअप, दो कार और दो मोटरसाईकिल बरामद
अवध किशोर शर्मा/सारण (बिहार)। सारण जिला के हद में सोनपुर थाना क्षेत्र के बृंदावन कॉलोनी में छापामारी कर पुलिस ने 3-4 मार्च की अर्धरात्रि 18 चक्का एक हाईवा ट्रेलर में बने गुप्त तहखाने में छुपाकर रखे गए 800 कार्टून शराब बरामद किया गया है। बरामद अंग्रेजी शराब 6 हजार 9 सौ 12 लीटर बताया जा रहा है।
मौके से पुलिस ने शराब परिवहन में प्रयुक्त वाहनों को भी बरामद व् जप्त कर लिया, जिसमें 18 चक्का एक हाईवा ट्रक, एक पिकअप, दो कार और दो मोटरसाईकिल शामिल है। सारण पुलिस को अब तक मिली यह बड़ी कामयाबी है।
सारण के आरक्षी अधीक्षक ग्रामीण शेखर चौधरी ने 4 मार्च को सोनपुर डाक बंगला परिसर में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में उपरोक्त जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पुलिस मुख्यालय द्वारा होली पर्व के अवसर पर आयोजित विशेष समकालीन अभियान के तहत वरीय पुलिस अधीक्षक सारण के निर्देश पर अवैध शराब कारोबारियों के विरूद्ध सतत् निगरानी रखते हुए आसूचना संकलन किया जा रहा था।
जिसका नेतृत्व वे स्वयं कर रहे थे। तभी सोनपुर थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के वृंदावन कॉलोनी में एक 18 चक्का हाईवा ट्रेलर में बने गुप्त तहखाने में बड़े पैमाने पर अंग्रेजी शराब लोड कर लाई जाने वाली है, जिसके ऊपर पुलिस को चकमा देने के उद्देश्य से उजला गिट्टी लोड किया गया है तथा उक्त हाईवा ट्रक पर लोड अंग्रेजी शराब को अनलोड कर अन्यत्र ले जाने के लिए सोनपुर के वृन्दावन कॉलोनी में कई छोटे वाहनों को छुपाकर रखा गया है।
ग्रामीण एसपी ने बताया कि प्राप्त सूचना के आलोक में त्वरित कार्रवाई करते हुए सोनपुर थाना की पुलिस 3-4 मार्च की मध्य रात्रि वृन्दावन कॉलोनी से छापामारी कर भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब, शराब परिवहन में प्रयुक्त वाहनों को जप्त कर बरामद किया गया है।
ग्रामीण एसपी चौधरी ने बताया कि बरामद 800 कार्टुन अंग्रेजी शराब में ऑफिसर्स चॉइस एवं 8 पीएम का 180 एमएल का टेट्रा पैक बरामद और जप्त किया गया। जिसकी कुल मात्रा लगभग 6,912 (छः हजार नौ सौ बारह) लीटर है।
उन्होंने बताया कि 18 चक्का के एक बड़े ट्रक को भी जब्त किया गया, जिसमें शराब छुपाने के लिए गुप्त तहखाना बना था। जब्त ट्रक का पंजीयन क्रमांक-BRO4GA/6028 है।
उन्होंने बताया कि इसके अलावा एक पीकअप भी जब्त किया गया जिसमें शराब को छुपाने के लिए गुप्त तहखाना बना है, जिसका पंजीयन क्रमांक- BR03K/7287 है। इसी तरह एक सिल्वर रंग का महिन्द्रा एक्सयूवी 500 कार जिसका पंजीयन क्रमांक- BR01PB/6373 एवं एक उजला रंगा का हुंडई आई 20 कार जिसका पंजीयन क्रमांक-BR01AY/9959 तथा दो मोटरसाईकिल भी जप्त किया गया है।
जब्त अंग्रेजी शराब का बाजार मूल्य लगभग एक करोड़ रुपए
आयोजित प्रेस वार्ता में ग्रामीण एसपी द्वारा बताया गया कि जप्त 800 कार्टून शराब का बाजार मूल्य लगभग एक करोड़ रुपया है। इस मामले में सोनपुर थाना क्षेत्र के सबलपुर पछियारी रहिवासी दीपक राय के धंधेबाज पुत्र मोहन राय उर्फ लालमोहन राय एवं उसका भाई छोटू राय उर्फ छोटू कुमार, रमेश राय के पुत्र राजेश कुमार और शाहपुर दियारा रहिवासी अनील राय को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। बताया गया कि मोहन राय, छोटू राय और राजेश कुमार का अपराधिक इतिहास रहा है। सोनपुर और पटना के बाईपास थाना में आरोपियों के खिलाफ कई मामले दर्ज हैं, जबकि अनील राय का इतिहास इकट्ठा किया जा रहा है।
कहा गया कि इस मामले में और भी संभावित शराब कारोबारियों के संलग्न होने की जानकारी मिली है।जांच के बाद शराब कारोबारियों की संपत्ति का आकलन कर संपत्ति जप्त करने के लिए कानूनी प्रक्रिया अपनाई जाएगी। शराब बरामद करने के मामले में एसपी ने एसडीपीओ नवल किशोर, थानाध्यक्ष राजनंदन, सोनपुर थाने के पुलिस पदाधिकारी और जवानों की सराहना की।
61 total views, 3 views today