एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। उत्तर प्रदेश के बनारस की बेटी स्नेहा कुशवाहा को न्याय दिलाने को लेकर सड़क पर चल रहे आंदोलन के नेतृत्वकर्ता महिला संगठन ऐपवा के समस्तीपुर जिलाध्यक्ष बंदना सिंह ने स्नेहा को न्याय दिलाने की मांग को लेकर बिहार विधानसभा के मुख्य द्वार पर भाकपा माले के विधायकों के प्रदर्शन की सराहना की।
महिला नेत्री बंदना सिंह ने कहा कि भाकपा माले हमेशा महिलाओं की मान-सम्मान, हक-हकूक की लड़ाई में मजबूती से खड़ा रही है। उन्होंने योगी-मोदी सरकार पर स्नेहा कुशवाहा मामले के आरोपियों को संरक्षण देने का आरोप लगाते हुए कहा कि योगी-मोदी सरकार हमेशा नारा के विपरित कार्य करती रही है।
सरकार बेटी बचाओ का नारा देती है, लेकिन चाहे यूपी का हाथरस हो या बनारस हो, बेटियों के हत्या-दुष्कर्म के आरोपी को सजा देना तो दूर आरोपी को संरक्षण देती है और साक्ष्य मिटाने को रात के अंधेरे में मृतका के माता-पिता को सूचना दिए बगैर लाश को जला देती है। सरकार की यह कार्रवाई निंदनीय है। उन्होंने स्नेहा हत्याकांड की उच्च स्तरीय जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग की है।
39 total views, 39 views today