रंजन वर्मा/कसमार (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में कसमार प्रखंड के बगदा पंचायत के रघुनाथपुर जाने के लिए अब तक सड़क संपर्क पथ नहीं बन पाया है।
जानकारी के अनुसार उक्त सड़क मार्ग के नहीं बनने के कारण राहगीरों को आवागमन में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। ऐसे मनरेगा विभाग से यह सड़क मिट्टी मोरम से निर्माण किया जा चुका है, लेकिन बरसात के मौसम में राहगीरों को आने जाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।
यह सड़क दो छोर से रघुनाथपुर जाने के लिए रास्ता है। एक मूंगो से दूसरा बगदा गुजर मोड़ से जाने का रास्ता है, लेकिन यह सड़क अभी तक नहीं बन पाया है। इस सड़क के निर्माण हो जाने से मात्र 2 किलो मीटर दूरी तय करना पड़ेगा। वर्तमान में रघुनाथपुर गांव जाने के लिए अगर बगदा गुजर मोड़ से भवानीपुर होते हुए जाने के लिए अतिरिक्त तीन किलोमीटर तय करना पड़ रहा है।
90 total views, 3 views today