राजेश कुमार/बोकारो थर्मल (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में नावाडीह प्रखंड उपरघाट के गोसाई टोंगरी गोनियाटो में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। टूर्नामेंट में 2 मार्च आयोजित मैच में पोखरिया की टीम ने जीत दर्ज कर विजेता बना।
जानकारी के अनुसार युवा विकास क्लब एवं ग्राम विकास समिति गोनियाटो की ओर से नावाडीह प्रखंड ऊपरघाट के गोनियाटो पंचायत के ग्रामीण स्टेडियम गोसाई टोंगरी में आयोजित दो दिवसीय 16वां स्व.शिवनारायण कुमार महतो मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता का 2 मार्च को फाइनल मैच खेला गया। फाइनल मैच माँ मनसा क्लब पोखरिया एवं युवा विकास क्लब गोनियाटो के बीच खेला गया। जिसमें पोखरिया की टीम विजेता बन कर शील्ड पर कब्जा कर लिया।
आयोजित फाइनल मैच का उद्धघाटन युवा आजसू के राज्य संयोजक टिकैत कुमार महतो, पूर्व विधायक प्रतिनिधि टेकलाल चौधरी, मुखिया प्रतिनिधि रामकुमार मरांडी, झामुमो नेता गंगाराम महतो, समाजसेवी सीताराम सोरेन ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।
फाइनल मैच से पहले टॉस जीत कर गोनियाटो की टीम के खिलाड़ियों ने पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पोखरिया की टीम के खिलाड़ियों ने आठ ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 64 रन बनाए। जबावी पारी खेलते हुए गोनियाटो टीम के खिलाड़ियों ने 6 विकेट के नुकसान पर 58 रन बनाकर उप विजेता बना। जबकि 6 रन से पोखरिया की टीम के खिलाड़ी विजेता बने। विजेता एवं उप विजेता टीम को शील्ड देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर आयोजन समिति के अध्यक्ष काजल उर्फ तुलसी कुमार महतो, उपाध्यक्ष शैलेश कुमार, सचिव बीरेंद्र कुमार महतो, कोषाध्यक्ष अशोक तुरी, उप सचिव होरिल महतो, टिंकू कुमार, अजय नायक, मैच संचालक दिनेश कुमार महतो, दिलीप मरांडी, संजीत कुमार, विजय कुमार दास, कृष्णा कुमार, गणपत महतो, जितेंद्र मुर्मू, दशरथ मुर्मू, मिथुन कुमार, महेंद्र महतो, कपिल तुरी, जितेंद्र महतो, राजा बाबू आदि उपस्थित थे।
32 total views, 5 views today