बॉलीवुड के ‘सुलतान’ सलमान खान ने कितने ऐक्टर और ऐक्ट्रेसेस को लॉन्च किया है। इस बार सलमान टीवी की नागिन को लॉन्च करने की तैयारी में हैं। जी हां, नागिन फेम टीवी ऐक्ट्रेस मौनी रॉय को सलमान अपनी होम प्रॉडक्शन की अगली फिल्म में लॉन्च करेंगे।
बता दें कि सलमान मौनी से बहुत इम्प्रेस हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार दबंग खान को मौनी में जबरदस्त संभावना नज़र आई। सूत्र के अनुसार उन्हें मौनी का लुक काफी देसी सा लगा। इस से पहले सलमान और मौनी कैमरे के सामने ‘बिग बॉस’ के दौरान कई बार साथ देखे जा चुके हैं।
405 total views, 1 views today