पंचायत सचिव संघ बोकारो जिला शाखा का चुनाव संपन्न

प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। बोकारो जिला के हद मे बोकारो के सिटीपार्क मे जिला पंचायत सचिव बोकारो शाखा का 2 मार्च को चुनाव किया गया। चुनाव में बड़ी संख्या में जिले के दर्जनों पंचायत सचिव शामिल हुए।

जानकारी के अनुसार नई जिला शाखा अध्यक्ष बेरमो प्रखंड के मिथिलेश पांडेय बनाये गये। इसी प्रकार उपाध्यक्ष पद पर चार पंचायत सचिव चुने गये, जिसमें क्रमशः कसमार के धरनिधर सिंह, चन्दनकियारी के शुभम कुमार, पेटरवार के मो. रईस कौशर तथा पेटरवार के प्रेरणा सुमन, जिलामंत्री पद पर चास के संतोष प्रसाद नायक, संगठन मंत्री पद पर क्रमशः चास के योगेश्वर कुमार, चंद्रपुरा के आशीष कुमार शर्मा, नावाडीह के कुमारी नमिता तथा जरीडीह के तन्नूप्रिया मिंज, कोषाध्यक्ष पद पर चंद्रपुरा के सुरेश कुमार महतो व् उप कोषाध्यक्ष पद पर नावाडीह के कुंदन कुमार दास को चुना गया। इसी प्रकार अंकेक्षक पद पर चन्दनकियारी के भरतलाल प्रसाद और पेटरवार के राहुल कुमार को चुना गया। कार्यालय मंत्री के रूप में चास के बेला टोप्पो एवं चंद्रपुरा के राहुल कुमार मुर्मू चुने गये।

जबकि कार्यकारिणी सदस्य के तौर पर चन्दनकियारी की सोनी कुमारी, चास के राजेश महतो, जरीडीह के मनोज कुमार दास, पेटरवार के परमेश्वर महतो, कसमार के ईमरोज आलम, गोमिया के चन्दन कुमार, बेरमो के विनीता टोप्पो, चंद्रपुरा के एस. महतो, नावाडीह के मुकेश कुमार गुप्ता आदि बनाये गये।
बता दें कि, उक्त सारा आयोजन सिटी पार्क बोकारो में आयोजित किया गया।

यहाँ मुख्य अतिथि बतौर राज्य पंचायत सचिव संघ के पूर्व महामंत्री सदानंद प्रसाद और विशिष्ट अतिथि के रूप मे झारखंड संघ के संगठन मंत्री गजेंद्र प्रसाद वर्मा एवं भरतलाल स्वर्णकार आदि आसीन थे। मौके पर उपरोक्त के अलावा पंचायत सचिव मुंशीलाल महतो, सगुनाथ रविदास, मदन रजक, रेणुका कुमारी, नकुल रविदास, परमेश्वर महतो, भुनेश्वर तुरी, सीता कुमारी, आशा कुमारी आदि उपस्थित थे।

 141 total views,  13 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *