लंबित मांगों के समर्थन में मुख्य महाप्रबंधक कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन
एस. पी. सक्सेना/बोकारो। सेल के बोकारो इस्पात संयंत्र कोक-ओवन एवं कोक- केमिकल्स विभाग के मजदूरों ने आगामी 7 मार्च को हिन्द मजदूर सभा से संबद्ध क्रान्तिकारी इस्पात मजदूर संघ द्वारा मजदूरो के लंबित मांगों के समर्थन में आहुत चक्का जाम के पक्ष में एक मार्च को मुख्य महाप्रबंधक कार्यालय पर विशाल आक्रोश प्रदर्शन किया।
प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे संघ के महामन्त्री सह-सदस्य एनजेसीएस राजेंद्र सिंह कहा कि प्रबंधन के कथनी और करनी में आसमान जमीन का फर्क है। उन्होंने कहा कि हर वार्ता मे प्रबंधन ने वचन दिया था, कि मेडिकल चेकअप की खामियों को दूर करेंगे। मगर आज महीनो बीत जाने के बाद भी कुछ नहीं हुआ। बल्कि स्थिति और बदत्तर हो गई है। सैकड़ो मजदूर कार्य से बाहर है। उनकी सुध लेने वाला कोई नहीं है।
सिंह ने कहा कि स्किल्ड मजदूर जो ईएसआईसी से बाहर हो चुके हैं, अपने और अपने परिवार के ईलाज के लिये दर दर भटक रहे हैं। अधिकिरी मस्त हैं, मजदूर मरे तो मरे। इनकी नीति तो देखिये एक तरफ ये एडबल्यूए को वेज का भाग नहीं मानकर मजदूरों का पीएफ नहीं काटते हैं, मगर दूसरी ओर ईएसआईसी मे एडबल्यूए को वेज का भाग बतलाती है, ताकि इन्हें ईलाज से वंचित रख सके। मतलब हर तरफ से शोषण सिर्फ शोषण इनकी एकमात्र नीति है। उन्होंने कहा कि मजदूरों की सुरक्षा की बात हीं मत कीजिए। सुरक्षा राम भरोसे चल रहा है। दुर्घटना आये दिन हो रही है। अधिकारी लीपापोती में व्यस्त हैं।
महामंत्री सिंह ने कहा कि परमानेन्ट मजदूरों का भी यही हाल है। एरियर, इंसेंटिव रिवार्ड डकार कर उत्पादन का श्रेय लेकर खुद यहां के अधिकारी अपनी पीठ थपथपा रहें हैं। प्रबंधन द्वारा दारू पार्टी जोरो पर है, मगर उत्पादन करने वाले मज़दूर के हाथ खाली हैं। कोर्ट पैन्ट वाले मस्त हैं। अब बहुत हुआ। कोरे आश्वासन से काम नहीं चलेगा। हम संघर्ष से भी अधिकार लेना बखूबी जानते हैं। याचना नहीं अब रण होगा, संघर्ष हीं समाधान लायेगा। कहा कि आगामी 7 मार्च को बीएसएल के कोक-ओवन और ब्लास्ट फर्नेस का चक्का जाम रहेगा।
अन्त में सिंह ने उपस्थित सैकड़ो मजदूरो से अपील करते हुए कहा कि दलालो को लगा दिया गया है, हमारी एकता को तोड़ने की हर साजिश होगी। मगर एक बार फिर हमारी एकता हमारी विजय का मार्ग प्रशस्त करेगी। आगामी 7 मार्च को मजदूर आन्दोलन में हमेशा याद किया जायेगा। प्रदर्शन को महामंत्री सिंह के अलावे आर. के. सिंह, शशिभूषण, जुम्मन खान, हरेराम, नागेंद्र कुमार, अमित यादव, सिराज अहमद, टुनटुन सिंह, चंद्र प्रकाश आदि ने संबोधित किया।
60 total views, 14 views today