एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में फुसरो नगर परिषद क्षेत्र के पटेल नगर मदनी मस्जिद कमेटी की ओर से एक मार्च को 32 परिवार के बीच रमजान किट का वितरण किया गया।
रमजान कीट वितरण के अवसर पर मस्जिद कमेटी के सेक्रेटरी मो. कलाम खान ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मस्जिद कमेटी समाज के नि:सहाय गरीब परिवार का सहयोग करता रहा है। उन्होंने कहा कि आज भी हमारे समाज में कई ऐसे परिवार हैं, जिसको सही से इफ्तार नसीब नहीं होती है। फिर भी कई तरह की परेशानी उठाने के बाद भी रोजेदार रोजा रखते हैं। उन्होंने कहा कि इस्लाम धर्म में रमजान जैसा पवित्र महिना का बहुत बड़ा महत्व हैं।
इस महीना में जकात, सदका, फितरा के रूप में गणमान्य अपनी हैसियत के हिसाब से गरीब, नि:सहाय परिवार को सहयोग करते हैं। कहा कि आगे भी जरूरत मंद को रमजान कीट दी जाएगी। समाज में निवास कर रहे गरीब नि:साहय परिवार के प्रति आमजनों को जागरूक करने के उदेश्य से जरूरतों के पूरा करने के लिए कमिटि द्वारा आपसी सहयोग से रमजान किट का वितरण किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार रमजान किट में चूड़ा, चना, आटा, तेल, दाल, खजूर, बेसन आदि सामग्री शामिल है। बताया गया कि प्रति कीट मे लगभग एक हजार रूपए का सामग्री उपलब्ध है।
36 total views, 4 views today