प्रहरी संवाददाता/ कथारा (बोकारो)। गुणवत्ता व कोयला संप्रेषण को लेकर बीते एक अगस्त को सीसीएल मुख्यालय रांची के महाप्रबंधक गुणवत्ता केके सिन्हा कथारा व बीएंडके क्षेत्र के जारंगडीह स्थित रेलवे साइडिंग प्लेटफार्म संख्या एक व दो का निरीक्षण किया। टीम यहां कोयले की गुणवत्ता को देखा तथा सैंपल भी ले गए। महाप्रबंधक गुणवत्ता केके सिन्हा ने साइडिंग के अधिकारियों को कहा कि कोयले की मांग देश के विभिन्न राज्यो में संचालित पावर प्लांटो द्वारा किया जा रहा है।
कई फैक्ट्रीयो में भी अच्छी गुणवत्ता वाले कोयले की मांग है इसलिए अच्छी गुणवत्ता वाले कोयले का ही संप्रेषण किया जाये। ताकि कंपनी मुनाफे की ओर अग्रसर हो। कहा कि खदानों से आने वाले कोयले के साइज में क्रश किया जाये। पत्थर नहीं जाय इसका ध्यान स्थानीय प्रबंधक को रखना होगा। कहा की जिस तरह के गुणवत्ता वाले कोयला साइडिंग में रखा हुआ है वैसा ही कोयला को हमेशा भेजने का प्रयास किया जाये ताकि सीसीएल का कोयला अधिक से अधिक संप्रेषण हो सके।
टीम ने दोनों साइडिंग के अधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिया तथा अच्छी गुणवत्ता पर ख्याल रखने की बात की। निरीक्षण के पश्चात महाप्रबंधक गुणवत्ता जारंगडीह परियोजना पदाधिकारी एके झा के कार्यालय में बैठक कर गुणवत्ता पर विचार विमर्श किया। मौके पर क्षेत्रीय गुणवत्ता अधिकारी एके खंडेलवाल, साइडिंग मैनेजर देवनंदन प्रसाद, संजय सिंह, सुजीत सिंह, हरेंद्र सिंह, सुनील तिवारी आदि उपस्थित थे।
365 total views, 2 views today