रंजन वर्मा/कसमार (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में पेटरवार प्रखंड के सदमाकला पंचायत भवन सभागार में 28 फरवरी को सबकी योजना-सबका विकास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उक्त के तहत मुखिया सावित्री देवी की अध्यक्षता में विशेष ग्रामसभा का आयोजन किया गया।
जानकारी के अनुसार सबकी योजना-सबका विकास कार्यक्रम में पहुंचे ग्रामीणों से जनहित योजनाओं को लेकर चर्चा की गयी। साथ ही ग्राम पंचायत की भूमिका एवं कार्यो को लेकर विस्तार से रहिवासियों को जानकारी दी गयी। विशेष ग्राम सभा के दौरान कई योजनाओं को चिन्हित करते हुए उसे सूचीबद्ध किया गया।
इस दौरान मुखिया ने कहा कि प्राथमिकता के आधार पर पंचायतो में सरकार की योजनाओं को पंचायत स्तर पर लागू करना ग्रामसभा का मुख्य उद्देश्य है। सबकी योजना, सबका विकास कार्यक्रम में मुखिया सावित्री देवी के साथ सुषमा गाड़ी, उप मुखिया आशीष कुमार, पंसस आशा देवी, नागेश्वर कुमार, सुनील कुमार, बसन्ती देवी, उषा देवी सहित दर्जनों ग्रामीण रहिवासी मौजूद थे।
33 total views, 33 views today