एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में सीसीएल कथारा क्षेत्र से 28 फरवरी को 16 सेवानिवृत्त कर्मियों के सम्मान में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि कथारा क्षेत्र के महाप्रबंधक संजय कुमार ने सेवानिवृत्ति कामगारों को भावपूर्ण विदाई दी। खास यह कि क्षेत्र के विभागाध्यक्ष कार्मिक एवं प्रशासन जयंत कुमार भी आज ही के दिन सेवानिवृत हुए।
ऑफिसर्स क्लब कथारा में आयोजित सम्मान समारोह की अध्यक्षता कर रहे महाप्रबंधक संजय कुमार ने कहा कि उनके लिए यह दु:खद पहलू है कि उनके बीच का एक साथी जयंत कुमार कल से कंपनी नियमानुसार सहयोग नहीं दे पाएंगे। क्योंकि वह आज ही सेवानिवृत हो रहे हैं। इसका मुझे दु:ख है लेकिन खुशी इस बात की है कि उन्होंने अपना संपूर्ण कार्यकाल पूरी स्वच्छता और ईमानदारी से पूर्ण किया है। उन्होंने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
मौके पर यूनियन प्रतिनिधि राजू स्वामी, विजय कुमार सिंह, मोहम्मद निजाम, मथुरा सिंह यादव, इकबाल अहमद, सचिन कुमार, पीके जायसवाल, बाल गोविंद मंडल, कामोद प्रसाद आदि ने भी सेवानिवृत्त कामगारों को उनके आगे के जीवन की शुभकामना दी।
ज्ञात हो कि सेवानिवृत होने वालों में क्षेत्रीय प्रबंधक कार्मिक एवं प्रशासन जयंत कुमार के अलावा महाप्रबंधक कार्यालय के महिला कर्मी कुसुमा देवी, कथारा कोलियरी के वरीय निजी सहायक दिनेश कुमार पांडेय सहित नारायण प्रजापति, श्याम लाल, विश्वनाथ बेलदार, बुधन प्रजापति, सूर्यदेव साह, नंदजी भर, महेंद्र राम पासवान, बिरजा साह, कृष्ण प्रसाद, गुलाम जिलानी, महेंद्र चौहान तथा धनेश्वर यादव को महाप्रबंधक व् यूनियन प्रतिनिधियों ने माला पहनाकर, शॉल भेंटकर तथा प्रशस्ति पत्र, धर्म ग्रंथ, ट्रॉली बैग, मेडिकल कार्ड आदि देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन क्षेत्र के सहायक प्रबंधक कार्मिक सूर्य प्रताप सिंह ने की, जबकि सम्मान समारोह में उपरोक्त के अलावा महाप्रबंधक सह विभागाध्यक्ष विद्युत एवं यांत्रिक विपिन कुमार, विभागाध्यक्ष असैनिक संजय सिंह, विभागाध्यक्ष सेफ्टी एस. के. वर्णवाल, वरिय प्रबंधक कार्मिक रामानुज प्रसाद, कार्मिक प्रबंधक सुभाष चंद्र पासवान, सीएसआर अधिकारी चंदन कुमार के अलावा सेवा निवृत कारगारों के परिजन बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
91 total views, 1 views today