राजेश कुमार/बोकारो थर्मल (बोकारो)। डीवीसी सीएसआर की ओर से 28 फरवरी को बोकारो थर्मल सीएसआर कार्यालय में किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया। यहां थर्मल प्लांट के आसपास के रहने वाले ग्रामीण क्षेत्रों के किसानों को गोष्ठी में उन्नत एवं फायदेमंद खेती करने की जानकारी दी गयी।
यहां बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित बोकारो थर्मल सीएसआर उप महाप्रबंधक बीजी होलकर ने कहा कि डीवीसी सीएसआर की ओर से प्रभावित क्षेत्र के रहिवासियों को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए आएदिन इस तरह के शिविर व प्रशिक्षण का आयोजन किया जाता रहा है। उन्होंने कहा कि कम लागत में उन्नत फसल एवं अधिक मुनाफा कैसे हो इसकी जानकारी गोष्ठी में दिया जा रहा है।
यहां हजारीबाग से आए प्रशिक्षक नीनू महतो ने गोष्ठी में उपस्थित महिला पुरुष किसानों को वैज्ञानिक तरीके से खेती करने का प्रशिक्षण दिए। साथ ही फसल को कीड़ों से कैसे बचाना है, इसका भी उपाय बताए। गोष्ठी के दौरान उपस्थित महिला पुरुष किसानों के बीच बीज का भी वितरण किया गया।
इस अवसर पर डीवीसी सीएसआर के भैरव महतो, जीवाधन महतो, सुष्मिता बरनवाल, रमेश यादव, सुभद्रा कुमारी सहित नुनुचंद महतो, महेंद्र महतो, बालेश्वर महतो, मदन मांझी सहित कई अन्य उपस्थित थे।
30 total views, 30 views today