फुसरो मार्केट एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष स्व. कामेश्वर शर्मा के छोटे पुत्र का निधन
प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में फुसरो मार्केट एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष स्व. कामेश्वर शर्मा के छोटे पुत्र 40 वर्षीय दिनकर शर्मा का निधन बीते 26 फरवरी की दोपहर हार्ट अटैक होने से के एम मेमोरियल अस्पताल चास में हो गया।
फुसरो बाजार में स्थित अपना बाजार के मालिक सह प्रसिद्ध व्यवसायी समाजसेवी स्व. कामेश्वर शर्मा के 40 वर्षीय छोटे पुत्र दिनकर शर्मा का पार्थिव शरीर 27 फरवरी को शर्मा कॉलोनी स्थित आवास पहुंचा। शव आते ही स्थानीय रहिवासी सहित गणमान्य जनों की भीड़ लग गई। माता ज्ञानती शर्मा, बहन पूजा शर्मा, भाई पुष्कर शर्मा सहित परिजनों का रो -रोकर बुरा हाल हो गया। अंतिम संस्कार के लिए फुसरो हिन्दुस्तान पुल स्थित दामोदर नदी श्मशान घाट मे किया गया।
ज्ञात हो कि, दिवंगत दिनकर शर्मा तीन भाईयों में सबसे छोटे थे। उनकी तीन बहने हैं। फुसरो स्थित हिंदुस्तान पुल दामोदर नदी तट पर अंतिम संस्कार किया गया। बताया जाता है कि दिवंगत शर्मा चास स्थित गुजरात कॉलोनी में रह रहे थे। जहां अचानक तबीयत बिगड़ जाने के बाद स्थानीय रहिवासियों ने उन्हें तत्काल इलाज के लिए चास स्थित के. एम. मेमोरियल अस्पताल ले गये। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
दिवंगत शर्मा के आकस्मिक निधन पर गिरिडीह के पूर्व सांसद रविन्द्र कुमार पांडेय, बेरमो विधायक कुमार जय मंगल सिंह, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कुमार गौरव, समाजसेवी डॉ शंकुतला कुमार, कांग्रेस नेत्री डॉ उषा सिंह, बेरमो चेम्बर ऑफ कॉर्मस के अध्यक्ष आर उनेश, कार्यकारी अध्यक्ष पिंटू सिंह, युवा व्यवसायी संघ फुसरो के अध्यक्ष बैभव चौरसिया, महारुद्र नारायण सिंह, मनोज कुमार सिंह, रोहित मित्तल, मोहम्मद रियाज अंसारी, सुशांत राईका, इलियास हुसैन, अभय कुमार सिंह, राकेश शर्मा, जावेद खान, दिनेश सिंह, मोहम्मद रईस, कृष्ण कुमार, संतोष सिंह, अनिल गुप्ता, महबूब आलम सहित दर्जनों व्यवसायियों ने शोक व्यक्त किया है।
40 total views, 40 views today