सेमी फायनल में पहुँची सेल किरीबुरु फुटबॉल टीम

सिद्धार्थ पांडेय/चाईबासा (पश्चिम सिंहभूम)। पश्चिम सिंहभूम जिला के हद में सेल किरीबुरु की टीम छतीसगढ़ के भिलाई में आयोजित फुटबाल टूर्नामेंट में उम्दा प्रदर्शन कर दिल्ली कॉरपोरेट को हरा अपनी पहचान बनाते हुए आगे के अन्य टीमों से मुकाबला करते हुए सेमी फायनल में पहुंचने में कामयाबी पा ली है।

बताया जाता है कि सेल किरीबुरु की टीम पूरे दिलेरी से मुकाबला करते हुए दुर्गापुर की फुटबॉल टीम को हराकर बढ़त बना ली है। इसके बाद बढ़त बनाते हुए किरीबुरु की टीम ने राउकेला की टीम को हराते हुए दिल्ली कॉरपोरेट को पराजित कर सेमी फायनल में जगह बना ली है। किरीबुरू टीम के खिलाडियों की टीम का नेतृत्व कर रहे आफताब आलम ने 27 फरवरी को बताया कि उनके टीम का अगला मैच सेमीफाइनल में पश्चिम बंगाल के वर्णपुर के साथ होगा।

बीएसएल बोकारो की ओर से किरीबुरु की टीम के खिलाड़ी मे कप्तान संदीप कुमार, उप कप्तान प्रफुल्ल कुमार मंडल एव अन्य खिलाड़ियों में दीपक कुमार, सौविक मित्रा, संजय, सुमित बारा, सुरेंद्र कुमार, शिवम कुमार मोहली, अवनीश, नवीन कुमार, पवन कुमार, दीपक कुमार सिंह का सराहनीय प्रदर्शन देखा जा रहा है। कोचिंग स्टाफ हेड कोच जयदीप सरकार, टीम मैनेजर मोहम्मद अफताब आलम एवं सेल किरीबुरु मुख्य महाप्रबंधक कमलेश राय ने कामयाबी के लिए टीम के तमाम खिलाड़ियों को साधुवाद दी है।

 36 total views,  3 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *